नोएडा। स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर आज रात 10 बजे के बाद भारी, मध्यम और हल्के वाहनों के दिल्ली में प्रवेश पर पाबंदी लागू हो जाएगी।
दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को देखते हुए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने इस संबंध में एडवाइजरी जारी की है। ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों से सोमवार रात 10 बजे से स्वतंत्रा दिवस कार्यक्रम खत्म होने तक नोएडा से दिल्ली की सीमा में जाने से बचने की सलाह दी है।
पुलिस उपायुक्त यातायात अनिल कुमार यादव ने बताया कि दिल्ली होकर अन्यत्र जाने वाले वाहन चालक डीएनडी टोल प्लाजा, चिल्ला बॉर्डर से यू-टर्न लेकर नोएडा, ग्रेटर नोएडा होकर ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के रास्ते अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।