सहारनपुर। सहारनपुर जनपद के सरसावा थाने के ढिक्का गांव में एक मकान को जैक से ऊपर उठाते वक्त हुए हादसे में मकान का लैंटर गिरने से दो मजदूरों राजेंद्र और शहजाद की मौत हो गई। जबकि चार मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया।
अगले चार साल में एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा उत्तर प्रदेश : योगी
सरसावा कस्बे के मोहल्ला हरिजनान निवासी ठेकेदार अपने छह मजदूरों को लेकर गांव ढिक्काकलां गांव में जलील पुत्र पीरू के मकान का लेंटर उठा रहा था। इसी दौरान लेंटर असंतुलित होकर नीचे गिर गया। जिसके मलबे में दबकर राजेंद्र (22 वर्ष) पुत्र विक्रम और शहजाद (27 वर्ष) पुत्र शमशाद की मौत हो गई।
मुजफ्फरनगर में रिश्वत लेते हुए सब इंस्पेक्टर का वीडियो वायरल, सस्पेंड
इस हादसे में शौकीन पुत्र रमजानी, इंतजार पुत्र जुल्फान, शाजेब पुत्र निसार और हसीन पुत्र मीर हसन घायल हो गए। सभी घायलों को नाजुक हालत में मेडिकल कालेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।