मुजफ्फरनगर। गैर समुदाय के युवक के साथ पकड़ी गई युवती को लेकर बुढाना कोतवाली में भाजपा व हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा काटा। भाजपा नेताओं ने कोतवाली प्रभारी पर अभद्रता का आरोप लगाकर धरना शुरू कर दिया, लेकिन सीओ की सूझबूझ से मामला निपट गया।
पुलिस ने युवती के परिजनों को बुलाकर युवती को उनके सपुर्द कर दी और युवक को हिरासत में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि बुढाना में एक युवक व युवती को संदिग्ध परिस्थितियों में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पकड़कर पुलिस को सौंपा था, जिसमें पता चला कि युवती हिंदू है, जबकि युवक मुस्लिम समुदाय का है। आरोप है कि बुढाना कोतवाली प्रभारी ने इस मामले को निपटाने का प्रयास किया और भाजपाइयों को वहां से टरका दिया।
इस बात की जानकारी वरिष्ठ भाजपा नेताओं को मिली, तो बडी संख्या में भाजपाई कोतवाली पहुंच गये और कोतवाल पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।
सीओ बुढाना विनय गौतम भी हंगामे की सूचना पर कोतवाली पहुंचे और उन्होंने भाजपाइयों को समझा-बुझाकर शांत किया। पुलिस ने युवती को उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया और युवक को हिरासत में लेकर कार्यवाही का आश्वासन दिया। इसके बाद भाजपाई देर रात्रि में कोतवाली से चले गये।