नोएडा। आर्मी से रिटायर्ड 85 वर्षीय व्यक्ति को उपचार करने के नाम पर दो लोगों ने अपने जाल में फंसाया तथा उनसे 3 लाख 40 हजार रुपए की ठगी कर ली। पीड़ित की बेटी की शिकायत पर थाना सेक्टर-20 पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्जकर मामले की जांच कर रही है।
अगले चार साल में एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा उत्तर प्रदेश : योगी
थाना सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ल ने बताया कि सीमा मलिक पुत्री एसपी मलिक ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके माता-पिता नोएडा के सेक्टर-29 में रहते हैं, जो की आर्मी से रिटायर्ड है। उनके अनुसार 19 फरवरी को उनके पिताजी सेक्टर-29 स्थित ब्रह्मपुत्र मार्केट में शाम 5 बजे के करीब घूमने के लिए गए थे। वहां पर मनीष अग्रवाल नामक एक व्यक्ति उन्हें मिला। उसने कहा कि वह एक डॉक्टर को जानता है जो उनके हाथ का उपचार ठीक से कर सकता है। उसने महिला के पिता का फोन नंबर ले लिया। फिर उसने बुजुर्ग को एक डॉक्टर का फोन नंबर दिया। अगले दिन पीड़िता के पिता ने डॉक्टर को फोन किया और कहा कि क्या वह उनका इलाज करने के लिए घर आ सकते हैं।
मुजफ्फरनगर में रिश्वत लेते हुए सब इंस्पेक्टर का वीडियो वायरल, सस्पेंड
डॉक्टर ने कहा कि वह एक हजार रुपए कंसल्टेंसी फीस लेंगे। पीड़ित के अनुसार डॉक्टर 20 फरवरी को दोपहर के समय उनके पिता के घर पहुंचा। उसने कहा कि आपके उपचार की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसकी कीमत करीब 5 लाख रुपए है। जब रिटायर्ड सैन्य अधिकारी ने इतने पैसे देने से मना किया तो उसने कहा कि मैंने प्रक्रिया शुरू कर दी है। आपको डिस्काउंट दूंगा। छूट के बाद आप मुझे 3 लाख 40 हजार रुपए दे दो। सीमा मलिक के अनुसार उनके पिता की उम्र 85 वर्ष है। उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है।
मुजफ्फरनगर की ज़ोया खान गिरफ्तार, डॉन की है तीसरी बीवी, मुज़फ्फरनगर से ही ले गई थी ड्रग्स !
डॉक्टर ने उन्हें अपनी बातों में फंसाकर सम्मोहित कर लिया तथा उनसे 3 लाख 40 हजार रुपए लेकर चला गया। उसके बाद मनीष अग्रवाल और डॉक्टर आर जरीवाला का फोन स्विच ऑफ आ रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में सीमा मलिक की शिकायत पर मनीष अग्रवाल तथा डॉक्टर आर जरीवाला के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4) के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।