नई दिल्ली। कांग्रेस नेता उदित राज ने बहुजन समाज पार्टी (BSP) के नेता आकाश आनंद और उनके समर्थकों पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। उदित राज ने सोशल मीडिया के जरिए दावा किया कि उन्हें BSP कार्यकर्ताओं से लगातार धमकियां मिल रही हैं।
मुज़फ्फरनगर से होते हुए हरिद्वार तक जायेगा गंगा एक्सप्रेस वे, यूपी सरकार ने कैबिनेट में दी मंजूरी
क्या है मामला?
उदित राज ने हाल ही में एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने BSP प्रमुख मायावती और उनके उत्तराधिकारी के रूप में उभर रहे आकाश आनंद पर सवाल उठाए थे। इसके बाद, उन्होंने आरोप लगाया कि BSP के समर्थक और आकाश आनंद के समर्थक उन्हें सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से धमका रहे हैं।
मुजफ्फरनगर की ज़ोया खान गिरफ्तार, डॉन की है तीसरी बीवी, मुज़फ्फरनगर से ही ले गई थी ड्रग्स !
उदित राज का बयान
उदित राज ने ट्वीट कर लिखा,
“आकाश आनंद और BSP कार्यकर्ता मुझे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। यह लोकतंत्र के लिए खतरनाक है।”
उन्होंने कहा कि वह इस मामले को लेकर प्रशासन से शिकायत करेंगे और कानूनी कार्रवाई पर विचार कर रहे हैं।