मुजफ्फरनगर। बिजनेस प्लान 2024-25 के अंतर्गत मंडी समिति स्थित 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र की 11 केवी स्टेट बैंक कॉलोनी और नई मंडी फीडरों के विभक्तिकरण (सेपरेशन) का कार्य किया जाएगा। इस कार्य के चलते संबंधित फीडरों को कुछ समय के लिए बंद रखा जाएगा, जिससे कई क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
यूपी में 1000 वर्ग फीट मकान के लिए नक्शा पास करवाने की जरूरत नहीं होगी, योगी सरकार ने किया फैसला
विद्युत विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार, 14 मई 2025 (मंगलवार) को दोपहर 12:00 बजे से लेकर 3:00 बजे तक स्टेट बैंक कॉलोनी, भरतिया कॉलोनी, लक्ष्मण विहार, जैन मिलन विहार, कंबल वाला बाग आदि क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
विभाग ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील करते हुए बताया कि यह कार्य भविष्य में बेहतर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। निर्धारित समय में कार्य पूरा होने के बाद बिजली आपूर्ति सामान्य कर दी जाएगी।