शामली। कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में रबी विपणन वर्ष 2025-26 के अंतर्गत न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के तहत गेहूं खरीद से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
मुज़फ्फरनगर में बिजलीघर के अंदर घुसकर एसएसओ को पीटा, बकाया बिल की वजह से कनेक्शन काटने पर हुआ विवाद
बैठक में जिला खाद्य विपणन अधिकारी प्रज्ञा शर्मा ने जानकारी दी कि जनपद में कुल 30 गेहूं क्रय केंद्र संचालित किए जा रहे हैं, जिनमें खाद्य विभाग के 6, पीसीएफ के 16, पीसीयू के 5 तथा भारतीय खाद्य निगम के 3 केंद्र शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस वर्ष न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपये प्रति कुंतल निर्धारित किया गया है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 150 रुपये अधिक है। गेहूं क्रय की अवधि 17 मार्च से 15 जून तक निर्धारित की गई है। जनपद में इस वर्ष गेहूं क्रय का लक्ष्य 15,000 मीट्रिक टन निर्धारित किया गया है, जिसमें से अब तक 45.529 मीट्रिक टन की खरीद हो चुकी है।
मुजफ्फरनगर में गर्ल्स कॉलेज से चुरा किये सैमसंग के 36 मोबाइल, चौकीदार दबोचा, 23 मोबाइल बरामद
ADM ने सभी केंद्र प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसानों को जागरूक करते हुए लक्ष्य के अनुरूप गेहूं की खरीद सुनिश्चित की जाए। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक केंद्र पर प्रतिदिन की गतिविधियों की रिपोर्ट — जैसे कितने किसानों का पंजीकरण हुआ, कितनों से खरीद हुई, कितनी मात्रा खरीदी गई और भुगतान की स्थिति — नियमित रूप से प्रस्तुत की जाए।
ADM ने निर्देशित किया कि सभी केंद्र समय पर खोले जाएं और किसानों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि किसी केंद्र पर अनियमितता पाई गई तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में SDM कैराना स्वप्निल कुमार यादव, जिला खाद्य विपणन अधिकारी प्रज्ञा शर्मा, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता शिवम मलिक, सभी क्रय केंद्र प्रभारी, जिला प्रबंधक सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के उपरांत ADM ने अधिकारियों के साथ कैराना और शामली मंडी स्थित क्रय केंद्रों का निरीक्षण भी किया और मौके पर उपलब्ध व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।