गाजियाबाद। विजयनगर क्षेत्र के अंतर्गत अकबरपुर बहरामपुर और डूंडाहेड़ा के निवासियों ने गुरुवार को नगर निगम मुख्यालय पहुंचकर नगर आयुक्त से मुलाकात की। मुलाकात का उद्देश्य क्षेत्र में हो रही अवैध अतिक्रमण की कार्यवाहियों को लेकर जानकारी लेना और स्थिति को स्पष्ट करना था।
बैठक के दौरान नगर आयुक्त ने उपस्थित निवासियों और संपत्ति विभाग के अधिकारियों से संबंधित मामलों की पूरी जानकारी ली। आक्रोशित जनता को शांत करते हुए उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी कार्यवाहियां नियमों के अनुसार ही की जा रही हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी रखी जाए। क्षेत्रवासियों ने नगर आयुक्त की तत्परता और पारदर्शिता पर आभार व्यक्त किया।
मुज़फ्फरनगर में बिजलीघर के अंदर घुसकर एसएसओ को पीटा, बकाया बिल की वजह से कनेक्शन काटने पर हुआ विवाद
खसरा नंबर 164 – अकबरपुर बहरामपुर:
नगर निगम ने इस खसरे पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है। यह जमीन मिलवाजुला है, जिसमें निगम की संपत्ति भी शामिल है। नगर आयुक्त ने स्पष्ट किया कि इस भूमि पर अंतिम निर्णय सक्षम न्यायालय द्वारा लिया जाएगा। तब तक किसी भी प्रकार के निर्माण कार्य पर रोक लगाई गई है। उपस्थित लोगों ने इस निर्णय का समर्थन किया।
मुजफ्फरनगर में गर्ल्स कॉलेज से चुरा किये सैमसंग के 36 मोबाइल, चौकीदार दबोचा, 23 मोबाइल बरामद
खसरा नंबर 121 और 123 – डूंडाहेड़ा:
इस भूमि पर भी अवैध निर्माण हटाया गया था। नगर आयुक्त ने निर्देश दिए कि निगम की टीम तहसील टीम के साथ मिलकर संयुक्त रूप से पैमाइश करे। उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाए। डूंडाहेड़ा के निवासियों ने संयुक्त पैमाइश की मांग का समर्थन किया।
नगर आयुक्त ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि भविष्य में भी किसी भी सरकारी भूमि पर अतिक्रमण न होने दिया जाए। साथ ही नागरिकों से अपील की कि भूमि खरीदने से पहले संबंधित कागजातों और स्वामित्व की पूरी जांच अवश्य करें। उन्होंने कहा कि जो लोग सरकारी जमीन को अवैध रूप से बेचने या कब्जाने में शामिल हैं, उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस मौके पर अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार, अवनींद्र कुमार, संपत्ति प्रभारी पल्लवी सिंह सहित निगम की अन्य टीमें भी उपस्थित रहीं।