पटना। राज्य में लगातार बढ़ रहे अपराध और हत्या-लूट जैसी घटनाओं को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर नीतीश सरकार पर तीखा हमला बोला है। तेजस्वी ने कहा कि “बिहार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है, अपराधी बेलगाम हैं और सरकार तमाशबीन बनी बैठी है।”
तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर भी एक वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा कि आए दिन हो रही हत्या, लूट, अपहरण और बलात्कार की घटनाएं यह साबित करती हैं कि आम नागरिक असुरक्षित महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता को अब बदलाव चाहिए, जो केवल जन-जवाबदेही वाली सरकार ही दे सकती है।