झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी में पुलिस और एक शातिर बदमाश के बीच देर रात मुठभेड़ हुई। इस दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी और उसे घायल अवस्था में झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने उसके पास से चोरी के लाखों रुपये के जेवरात, नकदी, एक अवैध हथियार और कारतूस बरामद किए हैं। सीओ सिटी स्नेहा तिवारी ने मीडिया को बताया कि हाल ही में शहर कोतवाली क्षेत्र में एक चोरी की घटना हुई थी।
देर रात मुखबिर से कोतवाली पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चोरी में शामिल आरोपी भागने की फिराक में है। आरोपी नगरिया कुआं के पास है। इस सूचना के आधार पर तत्काल कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। आरोपी ने पुलिस को आता देखकर उन पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गया। इसके बाद आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। उन्होंने आगे कहा कि आरोपी की पहचान आसिफ उर्फ अक्का (22) के रूप में हुई है।
मुजफ्फरनगर में स्पा सेंटर में चल रहा था देह व्यापार, गांधी कॉलोनी के बीजेपी नेता केशव झाम्ब गिरफ्तार
वह कोतवाली क्षेत्र के अलीगोल खिड़की का रहने वाला है। पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि 20 मार्च को थाना कोतवाली क्षेत्र में हुई चोरी की वारदात को उसी ने अंजाम दिया था। चोरी से संबंधित सोने-चांदी के जेवरात आरोपी के कब्जे से बरामद हुए हैं। इसकी कीमत लगभग चार से पांच लाख रुपये है। इसके साथ ही 315 बोर का एक तमंचा, दो खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। सीओ सिटी ने आगे बताया कि मुठभेड़ के दौरान आरोपी और पुलिस की तरफ से दो-दो राउंड फायरिंग की गई थी।
पुलिस की टीम सुरक्षित है। चोरी से संबंधित मामले में थाना कोतवाली में पहले से ही एफआईआर दर्ज है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई करते हुए आरोपी को जेल भेजेगी। आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, आरोपी के खिलाफ पहले से ही छह से सात मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस को इसकी काफी दिनों से तलाश थी।
बताया जा रहा है कि हाल ही में शहर कोतवाली क्षेत्र की पीतांबरा कॉलोनी में रहने वाले एक भाजपा नेता के घर में अज्ञात बदमाश ने लाखों रुपये की चोरी की थी। इस घटना की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थीं। इसके आधार पर पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर बदमाश की तलाश शुरू की थी।