Tuesday, April 1, 2025

गोण्डा में पोते ने की दादा की हत्या,तीन गिरफ्तार

गोण्डा। उत्तर प्रदेश में गोण्डा जिले के मनकापुर क्षेत्र में पटेश्वरी हत्याकांड का खुलासा कर पुलिस ने बुधवार को एक युवती समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

 

पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि गत 20 जुलाई को भरहूभट्टा गांव में पटेश्वरी नामक एक 77 वर्षीय वृद्ध की धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी थी। इस सिलसिले में परिजन की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले के खुलासे के लिये गठित टीम ने घटना का अनावरण कर हत्यारोपी रिंका चौहान, दिनेश और सलमान को मनकापुर क्षेत्र में स्थित फायर स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी, और मोबाइल बरामद कर लिया।

 

 

उन्होंने बताया कि आरोपी रिंका ने बताया कि उसके दादा पटेश्वरी ने उसको संपत्ति से बेदखल कर सारी संपत्ति अन्य पौत्र के नाम कर रहे थे जिससे क्षुब्ध होकर उसने अपने मित्र दिनेश संग मिलकर अपने दादा को रास्ते से हटाने के लिये उनकी हत्या करवा दी । पुलिस फरार आरोपी दिनेश की तलाश में जुटी है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय