Tuesday, June 25, 2024

नोएडा में फोनरवा अध्यक्ष बने योगेंद्र शर्मा, राजीव को 89 वोटों से हराया

नोएडा। फेडरेशन ऑफ नोएडा रजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (फोनरवा) के चुनाव में योगेंद्र शर्मा-केके जैन पैनल ने राजीव गर्ग-सुखदेव शर्मा पैनल को भारी मतों से पराजित किया है। अध्यक्ष पद पर योगेंद्र शर्मा तीसरी बार निर्वाचित हुए हैं। उन्होंने 155 वोट प्राप्त कर अपने प्रतिद्वंद्वी राजीव गर्ग को 89 वोटों से हरा दिया। अध्यक्ष के साथ ही महासचिव, कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष समेत सभी पदों पर योगेंद्र शर्मा पैनल के प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है। योगेंद्र शर्मा-केके जैन पैनल की जीत पर नोएडा के विभिन्न सेक्टरों के आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों व समाजसेवियों ने बधाई व शुभकामनाएं दी है।

 

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

रविवार सुबह शुरू हुई मतदान प्रक्रिया देर रात तक जारी रही। फोनरवा चुनाव के 21 पदों के लिए 225 सदस्यों ने मतदान किया। फोनरवा चुनाव अधिकारी एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा योगेंद्र शर्मा-केके जैन पैनल को जीत की घोषणा के बाद जश्न शुरू हो गया। लोगों ने माला पहनाकर पदाधिकारियों को जीत की बधाई दी।

 

फोनरवा चुनाव अधिकारी एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि योगेंद्र शर्मा-केके जैन पैनल से चुनाव लड़े अध्यक्ष-योगेंद्र शर्मा-155, महासचिव-केके जैन-130, कोषाध्यक्ष-पवन यादव-143, वरिष्ठ उपाध्यक्ष-अशोक मिश्रा-151, वरिष्ठ उपाध्यक्ष-विजय भाटी-115, वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह चौहान-122, वरिष्ठ उपाध्यक्ष-सुशील यादव-122, उपाध्यक्ष-अशोक शर्मा-141, उपाध्यक्ष-प्रदीप वोहरा-144, उपाध्यक्ष-लाट साहब लोहिया-145, उपाध्यक्ष-संजय चौहान-136, सह कोषाध्यक्ष-भूषण शर्मा-137, विधि सचिव-उमाशंकर शर्मा-144, सचिव-विनोद शर्मा-132, सचिव-सुखवीर-124, सचिव-देवेंद्र-142, सचिव-जीएस सचदेवा-130, संयुक्त सचिव-सुशील शर्मा-137, संयुक्त सचिव-कोशिन्दर यादव-149, संयुक्त सचिव-ह्रदयेश-129 तथा संयुक्त सचिव- राजेश सिंह को 122 मत प्राप्त हुए है। वहीं महासिचव पद के निर्दलिय राजीव चौधरी को 66 वोट मिले है।

 

उन्होंने बताया कि राजीव गर्ग-सुखदेव शर्मा पैनल से अध्यक्ष-राजीव गर्ग-66, महासचिव-सुखदेव शर्मा-84, कोषाध्यक्ष-ओमवीर सिंह बंसल-75, वरिष्ठ उपाध्यक्ष-ओपी यादव-83, वरिष्ठ उपाध्यक्ष-जेपी उप्पल-95, वरिष्ठ उपाध्यक्ष-अनिल कुमार सिंह-89, वरिष्ठ उपाध्यक्ष-विजय कुमार राणा-71, उपाध्यक्ष-रामेश्वर यादव-89, कन्हैया अवाना-62, विद्यासागर-60, पुष्पा शाह-74, विधि सचिव-लक्ष्मी नारायण-70, सचिव अनीता-76, जगदीश यादव-85, अनिल कुमार-77, सुभाष चौहान-90, सह सचिव-गौरव यादव-91, नरोत्तम-89, हीरालाल गुप्ता-65, दिगंबर नौटियाल-62 तथा सह कोषाध्यक्ष-पुनीत शुक्ला ने 84 मत प्राप्त किए हैं।

सांसद व विधायक ने योगेंद्र शर्मा को दी बधाई
फेडरेशन ऑफ नोएडा रजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (फोनरवा) का चुनाव जीतने के बाद योगेंद्र शर्मा को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। आज सुबह से ही सेक्टर 45 स्थित उनके कार्यालय पर सैकड़ों की संख्या में नोएडा के लोग फूल माला लेकर पहुंचे। इसी बीच गौतमबुद्ध नगर के सांसद एवं पूर्व के केन्द्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने योगेंद्र शर्मा को तीसरी बार जीत हासिल करने पर बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि हमें आशा है कि योगेंद्र शर्मा शहर की समस्याओं को का समाधान करने में जिला प्रशासन और यहां के जन प्रतिनिधियों के साथ मिलकर सकारात्मक कार्य करेंगे। वहीं दादरी के विधायक तेजपाल नागर ने भी योगेंद्र शर्मा को बधाई दी है।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,329FollowersFollow
60,365SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय