Saturday, February 22, 2025

यूपी में गन्ना किसानों को बड़ा झटका, नहीं बढ़ेगा गन्ना मूल्य, शहीद सैनिक के भाई को भी अब मिलेगी अनकुंपा पर नौकरी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने गन्ना किसानों को बड़ा झटका दिया है। रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने लोकसभा चुनाव में बार बार घोषणा की थी कि एनडीए की तीसरी बार सरकार बनने पर यूपी में गन्ना मूल्य 400 पार हो जायेगा। गन्ना पेराई सत्र अब जबकि खत्म होने वाला  है, प्रदेश सरकार ने फैसला किया है कि इस बार प्रदेश सरकार गन्ने का मूल्य नहीं बढ़ाएगी। किसानों को पिछले वर्ष के बराबर ही गन्ना मूल्य मिलेगा। कैबिनेट बाई सर्कुलेशन के जरिये सरकार ने गन्ना मूल्य यथावत रखने का निर्णय किया है।
राज्यपाल के अभिभाषण को भी कैबिनेट बाई सर्कुलेशन स्वीकृति दी गई है कि  पेराई सत्र 2024-25 में गन्ने का राज्य परामर्शित मूल्य (एसएपी) 370 रुपये प्रति क्विंटल ही रहेगा। सोमवार को कैबिनेट बाई सर्कुलेशन के जरिये कुल 10 प्रस्ताव पास हुए। इनमें सबसे प्रमुख गन्ना मूल्य का प्रस्ताव था। सरकार ने इसे पिछले वर्ष की तरह यथावत रखने का निर्णय लिया है।

मुजफ्फरनगर में शरारती तत्वों ने शिव मंदिर में घुसकर मूर्तियां की खंडित, ग्रामीणों में रोष व्याप्त

पेराई सत्र 2022-23 में गन्ने की अगैती प्रजातियों के लिए 350, सामान्य प्रजाति के लिए 340 और अनुपयुक्त प्रजाति के लिए 335 रुपये प्रति क्विंटल मूल्य निर्धारित किया गया था।  इसके बाद पिछले लोकसभा चुनाव से पहले पेराई सत्र 2023-24 में गन्ने की अगैती प्रजातियों के लिए मूल्य को 20 रुपये बढ़ाकर 370 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया था।  सामान्य प्रजाति के लिए 360 रुपये प्रति क्विंटल और अनुपयुक्त प्रजाति के लिए 355 रुपये प्रति क्विंटल गन्ना मूल्य तय किया था। इस बार सरकार ने मूल्य को यथावत रखा गया है।

गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण ने बताया कि प्रदेश की सभी चीनी मिलों की ओर से खरीदे जाने वाले गन्ने का एसएपी 370 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है। इसमें कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।

इसके साथ ही सैनिक कल्याण संबंधित महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है।  उत्तर प्रदेश में अब शहीद सैनिक के भाई को भी अनुकंपा नौकरी मिल सकेगी इसके अलावा कुछ अन्य अहम फैसले लिए गए हैं।  कैबिनेट के फैसलों की विस्तृत जानकारी औपचारिक तौर पर मंगलवार को मीडिया को दी जा सकती है।

मुज़फ्फरनगर में मीनाक्षी स्वरूप ने गांधी कॉलोनी लिंक रोड का किया निरीक्षण, सफाई और पानी की निकासी न होने पर भड़की

उत्तर प्रदेश के बजट सत्र की शुरुआत 18 फरवरी को होगी, जिसमें राज्यपाल के अभी भाषण को इस कैबिनेट में मंजूरी दे दी गई है. पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान सरकार की उपलब्धियों संबंधित अभिभाषण राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मंगलवार को सुबह 11:00 बजे विधानमंडल सदन में देंगी.

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय