नोएडा । हरियाणा के मेवात क्षेत्र के नूह में सोमवार को विश्व हिन्दू परिषद द्वारा निकाली गई शोभा यात्रा पर हुए हमलों के विरोध में आज विश्व हिन्दू परिषद-बजरंग दल द्वारा नोएडा व ग्रेटर नोएडा में विरोध प्रदर्शन किया गया।
सेक्टर-21ए स्थित नोएडा स्टेडियम से विश्व हिन्दू परिषद-बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सेक्टर-27 स्थित डीएम चौराहे तक मार्च किया गया और जेहादियों का पुतला फूंका। इस विरोध प्रदर्शन को देखते हुए नोएडा पुलिस पहले ही हाई अलर्ट थी और सुरक्षा बढ़ा दी है ।
विश्व हिन्दू परिषद महानगर धर्म प्रसार प्रमुख राजीव शर्मा, महानगर अध्यक्ष श्रीमती छाया सिंह एवं महानगर मंत्री दिनेश महावर ने बताया कि हर वर्ष श्रावण मास में किसी एक सोमवार को मेवात के अंदर भगवान शंकर का आशीर्वाद लेने के लिए महाभारत कालीन पांच मंदिरों में श्रद्धालु जाते हैं और हर वर्ष ये शोभा यात्रा बड़ी धूमधाम से निकाली जाती रही है। परंतु इस वर्ष धर्म के नाम पर बरगलाये गए उपद्रवियों ने किसी बड़ी साजिश के तहत छोटे बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों, पुलिस और बेकसूर आम जनता पर गोलियां और पत्थर बरसाये तथा आगजनी की, पेट्रोल बम भी फेंके गए। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटनाक्रम रहा। इसकी जितनी निंदा की जाए वह कम है।
उधर ग्रेटर नोएडा में बजरंग दल के गौरव चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मार्च निकालकर जेहादियों का पुतला फूंका। नोएडा में हुए विशाल प्रदर्शन में विश्व हिन्दू परिषद के नोएडा महानगर अध्यक्ष छाया, महानगर मंत्री दिनेश, उपाध्यक्ष सतबीर, सह मंत्री प्रवेश, कोषाध्यक्ष अनिल, विभाग संयोजक ललित, महानगर सह संयोजक सुमित, आकाश, बजरंग दल टोली से पवन, अजीत, नितिन, सर्वेश, धर्म प्रसार प्रमुख राजीव शर्मा, परियोजना प्रमुख ज्ञान प्रकाश, प्रचार प्रमुख राहुल, समरसता प्रमुख अजय, धर्माचार्य भगवती व विभाग मंत्री विकास पंवार सहित अन्य शामिल रहें।