Tuesday, April 22, 2025

मुजफ्फरनगर में सिद्धबली पेपर मिल पर जीएसटी का छापा, कई अन्य फैक्ट्री भी रडार पर

मुजफ्फरनगर। जनपद में स्टेट जीएसटी टीम के अधिकारियों ने आज सिद्धबली पेपर मिल में छापेमारी कर आवश्यक दस्तावेज कब्जे में लिए है। टीम अधिकारियों ने जीएसटी चोरी को लेकर रातभर मिल के अंदर जांच की। जांच के दौरान पेपर मिले के साझेदारों से भी पूछताछ की गई है।

 

मुज़फ्फरनगर में 72 परीक्षा केंद्र पर आयोजित की जाएगी परीक्षाएं, डीएम ने दिए निर्देश- नकल विहीन परीक्षा कराई जाएगी संपन्न

 

स्टेट जीएसटी की एसआइबी विंग के ज्वाइंट कमिश्नर सिद्धेश दीक्षित के निर्देश पर मंगलवार को डिप्टी कमिश्नर एसआईबी विवेक मिश्रा के नेतृत्व में टीम बनाई गई। टीम ने मंगलवार को दोपहर में भोपा रोड स्थित सिद्धबली पेपर मिल पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान मिल में प्रवेश करते ही टीम ने कार्यालय से आवश्यक दस्तावेज कब्जे में लिए। मिल के अंदर कच्चे और पक्के माल की गणना की गई।

 

 

सपा विधायकों के साथ प्लासियो मॉल पहुंचे अखिलेश यादव, लिखा- रूढ़िवादियों ने बाज़ार को ही बाज़ार में बेच दिया

 

इस दौरान टीम को देखकर कई कर्मचारी चले गए और सभी साझेदारों को टीम के पहुंचने की जानकारी दी। टीम के पहुंचने के बाद वहां पुलिस बल भी तैनात की गई। वहीं आसपास की फैक्ट्रियों व मिलों में भी अफरातफरी मच गई। जीएसटी के अधिकारियों के अनुसार सिद्धबली पेपर मिल का कनेक्शन बोगस फर्मों से भी मिलने की शिकायत थी। वहीं शुरूआत में कागजों को कब्जे मे लिया गया है। ज्वाइंट कमिश्नर सिद्धेश दीक्षित ने बताया कि मंगलवार की शाम को जांच शुरू हुई। रात भर जांच होगी। जांच के बाद ही टैक्स चोरी की पूर्ण जानकारी सामने आएगी।

यह भी पढ़ें :  मुज़फ्फरनगर में महावीर चौक पर महिला से लाखों के जेवर लूटे, पुलिस की मौजूदगी में दिनदहाड़े लूट से दहशत
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय