Thursday, April 3, 2025

मुज़फ्फरनगर में किसान ने खेत के चारों तरफ लगा रखे थे तार, करंट से हुई नरपहाड़े की मौत, किसान पर मुकदमा दर्ज

रामराज। थाना क्षेत्र के ग्राम शाहपुर में एक किसान द्वारा खेत में बिजली के तार लगाकर करंट छोडऩे से वन्य जीव की मौत का मामला सामने आया है। वन विभाग की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की और दोषी किसान के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है।

मुजफ्फरनगर में महिला की संदिग्ध मौत, पति-ससुर गिरफ्तार, मासूम बीमार बच्चा हुआ लावारिस

वन विभाग के अधिकारी नितिश कुमार, वन रक्षक टिकौला बीट रेंज ने बताया कि 24 दिसंबर 2024 को मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की गई। ग्राम शाहपुर के निवासी सरदार मेजर सिंह पुत्र सेवा सिंह के खेत में एक नर पहाड़े की करंट लगने से मौत हो गई। किसान ने अपने खेत के चारों ओर बिजली के तार लगाए थे और रात में उनमें करंट छोड़ते थे।

मुज़फ्फरनगर में ट्रैक्टर-ट्रॉली ने एक्टिवा स्कूटी को मारी टक्कर, स्कूटी चालक की मौत

घटनास्थल पर पहुंचे वन दारोगा आयुष शुक्ला और दीपक कुमार के साथ मृत पहाड़े को तारों से निकालकर रेंज कार्यालय लाया गया। पशु चिकित्साधिकारी रामराज द्वारा मृत पहाडे का पोस्टमॉर्टम कराया गया तथा गडढा खोद कर दबा दिया गया।

मुज़फ्फरनगर में डीएम ने किया संरक्षित खेती का निरीक्षण,बताया किसानों की आय बढ़ाने का प्रभावी माध्यम

वन विभाग के अनुसार, यह क्षेत्र हस्तिनापुर वन्य जीव विहार के अंतर्गत आता है। किसान सरदार मेजर सिंह का यह कृत्य वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 (धारा 2, 9, 39 और 51) के तहत दंडनीय अपराध है। वन विभाग ने रामराज थाने में आरोपी के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करा दिया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय