मीरापुर। थाना क्षेत्र के ग्राम कुतुबपुर निवासी जन्म सिंह पुत्र दीवान सिंह की सड़क दुर्घटना में दुखद मृत्यु हो गई। यह हादसा बुधवार को उस समय हुआ, जब वह अपनी एक्टिवा स्कूटी से कुतुबपुर से मीरापुर अपने धर्म कांटे की ओर जा रहे थे। हादसा ग्राम कुतुबपुर के बाहर स्थित बैंकट हॉल के निकट हुआ।
मुजफ्फरनगर में महिला की संदिग्ध मौत, पति-ससुर गिरफ्तार, मासूम बीमार बच्चा हुआ लावारिस
बताया जा रहा है कि विपरीत दिशा से आ रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने किसी अन्य वाहन को ओवरटेक करने का प्रयास किया, जिससे ट्रैक्टर-ट्रॉली का संतुलन बिगड़ गया। उसी दौरान सामने से स्कूटी पर आ रहे जन्म सिंह की ट्रॉली से जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर के बाद जन्म सिंह सड़क पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
मुज़फ्फरनगर में डीएम ने किया संरक्षित खेती का निरीक्षण,बताया किसानों की आय बढ़ाने का प्रभावी माध्यम
गंभीर चोटों के कारण जन्म सिंह की कुछ ही देर में मृत्यु हो गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस हादसे के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है। जन्म सिंह के परिवार पर दु:ख का पहाड़ टूट पड़ा है। ग्रामीणों ने सड़क पर ट्रैफिक नियमों के सख्त पालन की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को टाला जा सके। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।