सहारनपुर। सहारनपुर जनपद के बेहट कोतवाली क्षेत्र के गांव कलसिया निवासी तेजपाल (44) का शव कस्बे में हाईवे किनारे वन विभाग के जंगल के पास नाले में पडा मिला। पुलिस को मौके से शराब के पाउच व नमकीन के पैकेट मिले है। प्रथम दृष्टया पुलिस यहीं मानकर चल रही है कि नशे की हालत में तेजपाल की नाले में गिरने से मौत हुई है।
https://royalbulletin.in/4-accused-involved-in-police-constables-involved-in-firing-at-bjp-leaders-hotel-in-muzaffarnagar/317503
जानकारी के अनुसार आनंद बाग के सामने वन विभाग के जंगल में कुछ लोग मवेशियों को चरा रहे थे। उन्होंने नाले में एक व्यक्ति को पड़े देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने उसे बाहर निकलवाया। उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक की पहचान कलसिया निवासी तेजपाल के रुप में हुई है। इसके बाद पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दी। परिजन पोस्टमार्टम कराने से मना कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
https://royalbulletin.in/bjp-mla-nandkishore-gurjar-met-bhupendra-chaudhary-and-replied-to-notice/317525
पुलिस का कहना है कि तेजपाल खाली बोतले इकट्ठी कर उन्हें बेचकर शराब पीता था। नशे की हालत में नाले में गिरने से उसकी मौत हो गई होगी। बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।