सहारनपुर (नागल)। वैश्य अग्रवाल समाज नागल की बैठक में युवा वैश्य अग्रवाल समाज का गठन किया गया। जिसमें सर्व सम्मति से कपिल तायल को अध्यक्ष चुना गया। बैठक में सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। बैठक में महाराजा 1008 श्री अग्रसेन जी की जयंती धूमधाम से मनाने पर विचार-विमर्श किया गया।
वैश्य अग्रवाल समाज नागल के अध्यक्ष अजय अग्रवाल ने कहा कि नागल में युवा वैश्य अग्रवाल समाज का गठन भले ही कर दिया गया हो लेकिन वैश्य समाज एवं युवा वैश्य समाज दोनों इकाई सामूहिक रूप से ही सभी कार्य करेंगी। बैठक में काफी विचार-विमर्श कर निर्णय लिया गया कि 3 अक्टूबर की जिला मुख्यालय पर महाराजा अग्रसेन की जयंती मनाई जाएगी इसलिए हमें यहां पर इसके बाद का कोई दिन निश्चित करना होगा। जयंती हेतु दिन, स्थान व कार्यक्रम का स्वरूप आदि का युवा वैश्य समाज अपनी बैठक कर निर्णय लेगा।
इस बार कार्यक्रम की अधिकांश जिम्मेदारी युवाओं के कंधे पर होगी। बैठक में युवा वैश्य समाज सहारनपुर में जिला मंत्री मनोनीत होने पर मोहित गोयल का समाज के संरक्षक राजेंद्र अग्रवाल ने माल्यार्पण का स्वागत किया। इसके अलावा गौरव तायल, नवीन गर्ग अमित गर्ग, सचिन राठी, सैंकी तायल, नितिन माहेश्वरी, प्रणव गुप्ता, गौरव गुप्ता, मोहनलाल तायल को उपाध्यक्ष बनाया गया। मनोज गर्ग को महामंत्री, तुषार गर्ग, नितिश गर्ग को, कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। सोनू गुप्ता, श्रेष्ठ तायल, नवनीत बंसल, पुनीत महेश्वरी, उदय गोयल, विजय बंसल, जॉनी बंसल, आर्यन बंसल वंश बंसल, आयुष बंसल पियूष बंसल, गोपाल राठी, राहुल गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, अक्षय गुप्ता, विभू राठी, व अनमोल तायल को मंत्री बनाया गया। इन सभी पदाधिकारियों का वैश्य अग्रवाल समाज नागल के राजेंद्र अग्रवाल, पवन गोयल, श्रवण तायल, सतीश तायल, मुकेश महेश्वरी, मुकेश बंसल, श्रवण गुप्ता, दीपक गुप्ता व अजय अग्रवाल ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।