सहारनपुर। सहारनपुर जिला अस्पताल में नवनिर्मित चौकी का एसएसपी डॉ विपिन ताड़ा ने उद्घाटन किया।
उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल परिसर में पुलिस चौकी की आवश्यकता थी, सीएमओ के द्वारा चौकी के लिए जगह उपलब्ध कराई गई है। चौकी खुलने से अस्पताल परिसर में डॉक्टरों एवं स्टाफ को सुरक्षा का एहसास होगा।
साथ ही जिला अस्पताल में पहुंचने वाले तीमारदारों को भी पुलिस चौकी खुलने से लाभ होगा और लोगों को सुरक्षा का एहसास होगा।
सीएमओ डॉक्टर संजीव मांगलिक ने पुलिस प्रशासन का धन्यवाद अदा किया। उन्होंने कहा कि परिसर में चौकी खुलने से डॉक्टरों सहित स्टाफ को भी सुरक्षा मिलेगी एवं चोरी की घटनाओं पर भी लगाम लगेगी।