बागपत। बालैनी में हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ने से मुकारी गांव मेें 300 बीघा फसल डूब गई। खेतों में जलभराव से फसल नष्ट होने के कगार पर है। पिछले साल भी किसानों की 400 बीघा फसल नष्ट हुई थी, जिसका अभी तक मुआवजा नहीं मिला। किसानों ने नष्ट फसल का मुआवजा दिलाने की मांग की है।
पिछले एक सप्ताह से हिंडन नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। जलस्तर बढ़ने से क्षेत्र के मुकारी गांव में नदी का पानी तीन सौ बीघा से अधिक खेतों में आ गया है। इससे गन्ना, धान, खीरा, लोकी, करेला, तोरी की फसल मेें पानी भर गया। सब्जियों की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। किसान शशी, अनूप, गुलशन, अतर सिंह, जयप्रकाश, निरंजन, सोराज आदि ने बताया कि हिंडन नदी का पिछले दो साल से अधिक जलस्तर बढ़ने के कारण किसानों की फसल डूब जाती है। इससे उनको लाखों का नुकसान हो जाता है, लेकिन उन्हें फसल नष्ट का मुआवजा नहीं दिया जाता। उन्होंने डीएम से नष्ट फसल का मुआवजा दिलाने की मांग की।