मेरठ। जानी थाना पुलिस ने मोबाइल टावर से बैटरी चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पुलिस ने चोरी की बैटरी बरामद की है। पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई कर रही है।
थाना प्रभारी ने बताया कि जानी थाना क्षेत्र में मोबाइल टावरों से बैटरी चोरी करने की घटनाएं सामने आ रही थीं। तहसील के तीनों थानों में काफी मुकदमे दर्ज हो चुके थे। जिसके बाद सर्विलांस टीम की मदद से आरोपियों की तलाश शुरू की गई। मंगलवार रात को पुलिस को सूचना मिली कि जानी कला रुस्तम वाली मस्जिद के पास रहने वाला हनीफ टावरों से बैटरी चोरी कर ले जाने की फिराक में घूम रहा है। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को चोरी की 8 बैट्रियाें सहित गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो उसने बताया बताया कि वह दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान सहित यूपी के कई जिलों में चोरी की घटना कर चुका है। वह बैटरी चोरी कर दिल्ली ले जाकर बेचता था। माल बेचने के बाद मिली रकम से वह अपने खर्चे पूरे करता था।