गाजियाबाद। साहिबाबाद के शालीमार गार्डन थानक्षेत्र के एक्सटेंशन दो निवासी विजय झा के फ्लैट में धमाके की आवाज के साथ आग लग गई।
फ्लैट में रहने वाले युवक विजय झा ने बताया कि हादसे के समय घर में बच्चे अकेले थे। वह पत्नी के साथ सोसायटी में टहलने गए थे। धमाके की आवाज सुनते ही वह खुद और सोसायटी के लोग फ्लैट की तरफ दौड़े। लोगों ने तुरंत सोसायटी में रखे अग्निशमन उपकरणों की मदद से आग पर काबू पाया।
बताया कि आग इन्वर्टर के पास से लगी थी और धमाका उसकी बैटरी फटने का था। इन्वर्टर बालकनी की तरफ रखे होने की वजह से आग घर में नहीं फैल पाई। हालांकि आग से उसके आसपास लगे पर्दे व पेंटिंग जलकर राख हो गए। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।