शामली। जनपद में 7 मार्च से 10 मार्च 2025 तक आयोजित होने वाले शामली महोत्सव की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी अरविंद कुमार चौहान ने प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ वी.वी. डिग्री कॉलेज का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस भव्य आयोजन की सभी तैयारियां समय से पूरी कर ली जाएं, जिससे किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी, अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं इवेंट कंपनी के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
मुज़फ्फरनगर में पूर्व विधायक उमेश मलिक मारपीट के मामले से बरी, अदालत ने आरोप माने तथ्यहीन
शामली महोत्सव में राष्ट्रीय और स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्कूली छात्रों की प्रस्तुतियां, खाने-पीने के विशेष स्टॉल, शॉपिंग स्टॉल और स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान जैसी अनेक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।
महोत्सव के प्रचार-प्रसार और जन-जागरूकता के लिए “स्वच्छ शामली संकल्प” नामक अभियान 28 फरवरी 2025 से शुरू किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।