मोरना। मोरना से दो युवकों को पूछताछ के लिये पुलिस थाने ले गयी, जिसके बाद बड़ी संख्या मे अनुसूचित जाति की महिला व पुरुष थाने पहुंचे और युवकों को बेगुनाह बताते हुए तुरंत रिहाई की मांग को लेकर घंटो धरना दिया। भोपा थाना पर शनिवार को सेंकड़ो ग्रामीणों ने धरना देकर हिरासत मे लिये गये दो युवकों की रिहाई की माँग की, धरना दे रहे
मुजफ्फरनगर एसएसपी अभिषेक सिंह ने 43 दरोगा किए इधर से उधर, दर्जनों चौकी प्रभारी बदले
ग्रामीणों ने बताया कि पूछताछ के बहाने पुलिस कभी भी किसी भी युवक को पकड़कर ले जाती है। छोड़ देने के बाद युवकों की मनोदशा बिगड गयी है। बिना साक्ष्य जुटाये युवकों को हिरासत में लिया गया है।बीते 8 फऱवरी की देर शाम मोरना में स्थित शीला मेमोरियल नर्सिंग मे घुसकर अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने डॉ. पीतम व उनकी पत्नी डॉ. सुषमा पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया था तथा स्टाफ नर्स सपना का मोबाइल भी छीन लिया था।
मुज़फ्फरनगर में लेडीज क्लब ने आयोजित किया भव्य फ्लावर शो, रंग-बिरंगे फूलों ने अतिथियों का मन मोहा
घटना को लेकर क्षेत्र मे हड़कंप मच गया था। इसी मामले मे पुलिस ने शनिवार को मोरना निवासी दो युवकों को हिरासत मे लेकर पूछताछ की, जिसके बाद परिजनों में रोष व्याप्त हो गया। परिजनों संग थाने पहुंचे ग्रामीणों ने युवकों की, तुरंत रिहाई की मांग की, वहीं जिला पंचायत सदस्य पति संजय रवि ग्राम प्रधान सर्वेन्द्र राठी ने धरनारत ग्रामीणों को समझाया ओर निरापराध होने पर कोई कार्रवाई नहीं होने का आश्वासन दिया और जिसके बाद ग्रामीण वापस लौट गये।