Wednesday, March 26, 2025

मुजफ्फरनगर में केंद्र के 10 वर्ष व यूपी सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर लगेगा आज से मेला, DM व SSP ने लिया जायजा

मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा और सुशासन के 8 वर्ष तथा केन्द्र सरकार के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में नुमाईश ग्राउन्ड में आयोजित होने वाले 3 दिवसीय मेले की तैयारियों की समीक्षा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

शामली में शराब की लत ने करवा दिया दोस्त का कत्ल,पुलिस ने हत्यारे दोस्तों को भेजा जेल

उत्तर प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा और सुशासन के 8 वर्ष तथा केन्द्र सरकार के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 25, 26 और 27 मार्च को एक भव्य तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया जा रहा है। उक्त मेले का आयोजन नुमाईश ग्राउन्ड, मुजफ्फरनगर में किया जा रहा है।

मुज़फ्फरनगर में पुलिस ने मुठभेड़ में शातिर गोकश पशु चोर को दबोचा, घायल कर किया गिरफ्तार

जिलाधिकारी उमेश मिश्रा तथा पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मेलास्थल का भ्रमण किया गया तथा मेले के सकुशल आयोजन हेतु की गयी तैयारियों की समीक्षा की गयी तथा मेले की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा- निर्देशों से अवगत कराया गया। अधिकारीगण द्वारा मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हेतु बनाये गये मंच, वीआईपी गैलरी, दर्शक दीर्घा, पार्किंग स्थल तथा किसी भी आपात स्थिति से निपटने हेतु सुरक्षा व्यवस्था का भी निरीक्षण किया गया तथा सम्बन्धित को निर्धारित समय सीमा के अन्दर शेष कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया।

किसानों के लिए 10 घंटे बिजली आपूर्ति की मांग, भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने CM योगी को लिखा पत्र

तीन दिवसीय मेले में सभी विभागों द्वारा विगत वर्षों में किये गये विकास कार्यों तथा उपलब्धियों के बारे में विभिन्न कार्यक्रम तथा प्रदर्शनियों का आयोजन किया जायेगा तथा स्टॉल व चलचित्रों के माध्यम से लोगों को विकास कार्यों, सरकारी योजनाओं तथा भविष्य़ की योजनाओं के बारे में जानकारी दी जायेगी। मेले में पुलिस विभाग की विभिन्न शाखाओं (यूपी-112, एएचटीयू, फील्ड-यूनिट,डॉग स्कवाड, मिशन शक्ति, साईबर क्राईम थाना आदि द्वारा भी स्टाल लगाकर व एलईडी स्क्रीन के माध्यम से अपनी उपलब्धियों व योजनाओं को आम जनता के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।

मुजफ्फरनगर में 25 मार्च को इन इलाकों में रहेगी बिजली आपूर्ति बाधित

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी  सन्दीप भागिया, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त गजेन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशान्त कुमार प्रसाद, क्षेत्राधिकारी नगर राजू कुमार साव, क्षेत्राधिकारी नई मण्ड़ी  रूपाली राव सहित पुलिस एवं प्रशासन के अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय