मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने उत्तर प्रदेश में कृषि पंपों की बिजली आपूर्ति में कटौती को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। उन्होंने मांग की है कि कृषि पंपों के लिए 10 घंटे बिजली की आपूर्ति बहाल की जाए और हाल ही में किए गए 7 घंटे की आपूर्ति के आदेश को तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाए।
टिकैत ने पत्र में कहा कि पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम मेरठ द्वारा कृषि पंपों की बिजली आपूर्ति को दो भागों में बांट दिया गया है — सुबह 5:15 से 10:15 बजे तक और शाम 4:00 से 6:00 बजे तक। इससे किसानों को फसल की सिंचाई के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल पा रहा है।
उन्होंने चेतावनी दी कि गर्मी के मौसम में सिंचाई का समय घटने से फसलों पर प्रतिकूल असर पड़ेगा और किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। भाकियू ने मुख्यमंत्री से अपील की है कि आदेश को तत्काल प्रभाव से रद्द कर 10 घंटे की निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।