मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में 25 मार्च (मंगलवार) को 33/11 केवी उपकेंद्र गांधी कॉलोनी एवं 33/11 केवी उपकेंद्र पचेंडा रोड, मुजफ्फरनगर को पोषित करने वाली 33 केवी लाइन के जर्जर तारों को बदलने हेतु सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक शटडाउन लिया जाएगा।
मुज़फ्फरनगर में सरकारी भूमि पर भूमाफियाओं ने किया कब्ज़ा, एसडीएम ने निर्माण कार्य रुकवाया
इस दौरान गांधी कॉलोनी और पचेंडा रोड उपकेंद्र से जुड़े सभी 11 केवी फीडर्स की विद्युत आपूर्ति इन क्षेत्रों गांधी कॉलोनी,भोपा रोड,देवपुरम,आदर्श कॉलोनी,द्वारिकापुरी,मंडी, अंकित विहार,आदर्श कॉलोनी,बचन सिंह कॉलोनी,सुभाष नगर,शिव नगर,ग्राम बागोवाली,रथेडी नसीरपुर आदि में बाधित रहेगी।
मुज़फ्फरनगर में शुकतीर्थ में सूखने लगी गंगा की धारा, जल बढ़ाने को साधु संतों ने किया प्रदर्शन
बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि इस अवधि में धैर्य बनाए रखें और विभाग के इस कार्य में सहयोग करें। असुविधा के लिए खेद है।