Wednesday, March 26, 2025

वक्फ बोर्ड करता है पसमांदा मुस्लिमों के साथ भेदभाव, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने लगाए मुस्लिमों की तरक्की में बाधा के आरोप

मुजफ्फरनगर। राष्ट्रवादी पसमांदा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने वक्फ बोर्ड पर मुस्लिम समाज के साथ सौतेला व्यवहार करने व तमाम योजनाओं से वंचित रखने का आरोप लगाया हैं। राष्ट्रवादी पसमांदा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि वक्फ बोर्ड केवल नाम का रह गया हैं। वक्फ बोर्ड से मुस्लिम समाज में पसमांदा मुस्लिम को कोई भी फायदा नहीं मिल रहा हैं। उन्होंने वक्फ बोर्ड पर मुस्लिमों की तरक्की में बाधा बनने का आरोप भी लगाया हैं।

शामली में शराब की लत ने करवा दिया दोस्त का कत्ल,पुलिस ने हत्यारे दोस्तों को भेजा जेल

राष्ट्रवादी पसमांदा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने वक्फ बोर्ड से मुस्लिमों को तमाम योजनाओं का लाभ दिलाने की मांग की हैं। हालांकि राष्ट्रीय पसमांदा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने वक्फ बोर्ड के द्वारा जारी किए गए नए फरमान का स्वागत भी किया हैं, जो मुस्लिम समाज, गरीब यतीम एवं शिक्षा के क्षेत्र में काफी फायदेमंद साबित होगा।

मुजफ्फरनगर में सेवा, सुरक्षा और सुशासन के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय मेले की तैयारियों का DM व SSP ने लिया जायजा

सोमवार को मीडिया सेंटर पर  राष्ट्रवादी पसमांदा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमशाद मीर ने कहा कि जगह जगह चौराहे पर छोटे-छोटे यतीम गरीब मुस्लिम बच्चे दो वक्त की रोटी खाने के लिये सडको पर भीख मांगने पर मजबूर है, लेकिन वक्फ बोर्ड आज तक किसी यतीम मिस्कीन गरीब बच्चों को शिक्षा नहीं दिला सका। उन्होने कहा कि अनेको स्थानों पर ऐसे मुस्लिम परिवार रहते है, जिनके पास सर ढकने के लिये मकान की छत तक नही है, लेकिन अफसोस वक्फ बोर्ड आज तक बेघर को घर नहीं दे सका।

किसानों के लिए 10 घंटे बिजली आपूर्ति की मांग, भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने CM योगी को लिखा पत्र

राष्ट्रीय प्रवक्ता रिजवान अंसारी ने कहा कि जगह-जगह मजारों मस्जिदों खान खाओ की दुकानों एवं सार्वजनिक स्थानों पर मुतबलियों की मिलीभगत से वक्फ माफियाओं ने कब्जा कर रखा है। मुतवल्लियों की मिलीभगत होने के कारण ही आज तक वक्फ बोर्ड के विरुद्ध कोई आवाज उठाने को तैयार नही हुआ। उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड की सालाना कमाई से बडी संख्या में शिक्षा के क्षेत्र व  समाज की गरीबी को दूर किया जा सकता है।

मुजफ्फरनगर में 25 मार्च को इन इलाकों में रहेगी बिजली आपूर्ति बाधित

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मौ. इदरीश ने कहा कि वक्फ बोर्ड की सालाना कमाई कितनी है आज तक इसका डाटा किसी को मालूम नहीं, आज तक कितने हॉस्पिटल बनवाए, कितने डिग्री कॉलेज बनवाए, कितने गरीबों के घर बनवाए, कितनी बच्चियों की शादी करवाई, ऐसे अनगिनत कार्य है जिससे बारे में कोई भी रिकार्ड नहीं वक्फ बोर्ड के पास नही हैं।

मुजफ्फरनगर के भाजपा कार्यालय में यूपी सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर बैठक आयोजित

उन्होने सांसद असदुद्दीन ओवैसी,सांसद इमरान मसूद, जमीयत उलेमा हिन्द के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मदनी को खुली चुनौती देते हुए कहा कि कैमरे के सामने आकर मुस्लिम पसमांदा समाज से बात करे और बताये कि आज तक वक्फ बोर्ड ने मुस्लिम पसमांदा समाज के लिए क्या किया हैं, कब किया। उन्होने सांसद असदुद्दीन ओवैसी, सांसद इमरान मसूद,  मौलाना मदनी तीनों केे पास एक भी सवाल का जवाब न होने का दावा किया हैं।

मुख्यमंत्री ने 40 करोड़ की 14 विकास योजनाओं का किया शिलान्यास और लोकार्पण

8 लाख हेक्टेयर से अधिक जमीन पर उसका मालिकाना हक है। देश का तीसरा सबसे बड़ा जमींदार वक्फ बोर्ड है। उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा वक्फ संपत्तियां है। यूपी में वक्फ की कुल संपत्ति 122318 है। यूपी में सुन्नी वक्फ बोर्ड के पास 1०6932 संपत्तियां है। शिया वक्फ बोर्ड के पास 15386 संपत्तियां है। फिर भी मुस्लिमों की गिनती कही नही होती, क्योकि वक्फ बोर्ड केवल अपनी दौलत और शोहरत को बढाने में लगा हुआ हैं न कि मुस्लिम समाज को उभार कर उनको एक मुकाम पर पहुंचाने के लिए। प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से शमशाद मीर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मौ. इदरीश, राष्ट्रीय संगठन मंत्री एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता रिजवान अंसारी, उत्तर प्रदेश अध्यक्ष सदरे आलम व जिलाध्यक्ष कारी आस मौहम्मद आदि मौजूद रहे।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय