मेरठ। यूपी रोडवेज परिवहन निगम के मेरठ के बस अड्डे में रोडवेज के चालक के पीछे एक युवक आधा किलोमीटर तक पिस्टल लेकर दौड़ लिया। भैंसाली अड्डे पहुंच कर चालक की पिटाई की। कनपटी पर पिस्टल लगाकर उसे जान से मारने का प्रयास किया। इस घटना को लेकर आज उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ के मंत्री राजीव त्यागी की अगुवाई में रोडवेज कर्मचारियों का एक प्रतिनिधि मंडल मेरठ के सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक से मिला।
संघ नेता राजीव त्यागी ने कहा कि बस अड्डे में आए दिन अराजक तत्व आकर हुडदंग मचाते हैं। इसका विरोध करने पर वह कर्मचारियों और यात्रियों के साथ भी अभद्रता करते हैं। उन्होंने भैसाली बस अड्डे पर छह जून को हुई घटना का भी जिक्र करते हुए कहा कि महताब का रहने वाला युसूफ नाम का युवक स्कूटी से जली कोठी होते हुए बेगमपुल जा रहा था।
इस दौरान महताब चौराहे के पास दिल्ली की तरफ से आ रहे रोडवेज बस चालक ने उसकी स्कूटी में साइड मार दी। साइड लगने को लेकर युसूफ की बस चालक व कंडक्टर से नोकझोंक हो गई।