मेरठ। कुलाधिपति और उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के निर्देशन में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करने में सहभागी बनेगा। 21 जून को योग दिवस के उपलक्ष्य में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबंधित महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राएं योग करने की एक साथ शपथ लेंगे। केवल 21 जून को ही नहीं अपितु पूरे वर्ष छात्र-छात्राएं को योग करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ कुलपति कार्यालय के भूतल स्थित कमेटी हॉल में गुरुवार को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ की कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबंधित कॉलेजों के प्राचार्य शिक्षक कुलसचिव के साथ बैठक की।
बैठक के दौरान चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने कहा कि “कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल के निर्देशन में विश्व योग दिवस के उपलक्ष में पूरे प्रदेश में छात्र एवं छात्राओं, शिक्षक कर्मचारी व अन्य अधिकारी पूरे परिवार के साथ योग करने की शपथ लेंगे।