फिरोजाबाद। थाना नारखी क्षेत्र अन्तर्गत गुरुवार को एक गर्भवती विवाहिता की कार की टक्कर से मौत हो गई थी। भाभी की हत्या के मामले में जिस देवर को आरोपित बनाया गया था, उसका भी शव शुक्रवार को मिला है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
मुजफ्फरनगर: प्रेमी के साथ शादी कर थाने पहुंची लड़की, अपनी मर्जी से घर छोड़ने की बात कही
थाना नारखी क्षेत्र के गांव मर्सलगंज निवासी खुशबू (23) के पिता दिलीप ने थाना नारखी पर मुकदमा दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि उसने अपनी पुत्री खुशबू की शादी पांच वर्ष पूर्व फरिहा थाना क्षेत्र के गांव नगला बलू निवासी अभिषेक के साथ की थी। आरोप है कि खुशबू 9 जनवरी को जब दवा लेने चनौरा गांव आ रही थी तभी अभिषेक, उसके भाई राघव और अभिषेक के चचेरे भाई सुमित ने नगला अखई कोटला रोड के समीप अतिरिक्त दहेज की खातिर गाड़ी से कुचलकर उसकी पुत्री खुशबू की हत्या कर दी।
आगरा के पुलिस कमिश्नर जे रविंदर गौड हाईकोर्ट में हुए पेश, ग़लती की बिना शर्त मांगी माफी
इस मामले में इंस्पेक्टर नारखी थाना मनोज कुमार शर्मा का कहना है कि खुशबू के पिता की तहरीर के आधार पर अभिषेक, सुमित और राधव के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इधर खुशबू की हत्या के मुकदमे में वांछित चचेरे देवर सुमित का शव शुक्रवार को फरिहा थाना क्षेत्र में गांव धवारा के पास मिला है। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया है।
गाज़ियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट की कानूनी अड़चन खत्म,अब अन्य शहरों के लिए भी शुरू होंगी फ्लाइट
फरिहा थाना के कार्यवाहक अध्यक्ष उमेश सिंह ने बताया कि शुक्रवार को एक युवक का शव मिला है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। मृतक के खिलाफ नारखी थाने में केस दर्ज था। पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।