मेरठ। मेरठ के परतापुर बाईपास स्थित डुंगरावली गांव में दिनदहाड़े पल्सर बाइक सवार बदमाशों ने एसपी शामली के गनर हरिकिशन लोधी का पीछा कर घर के बाहर गले से सोने की चेन लूट ली।
शोर मचाने पर लोगों ने बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख लुटेरों ने फायरिंग की और तमंचा लहराते हुए भाग गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश में कांबिंग की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिल सका। बाद में ग्रामीणों ने पुलिस का घेराव कर हंगामा किया। पुलिस सीसीटीवी की मदद से बदमाशों की पहचान कर तलाश कर रही है।
गांव डुंगरावली निवासी हरिकिशन लोधी यूपी पुलिस में कांस्टेबल हैं। वह वर्तमान में एसपी शामली रामसेवक गौतम के गनर हैं। हरिकिशन छुट्टी पर घर आए हुए हैं। हरिकिशन बेटे को स्कूल से लेने गए थे। घर पहुंचकर मकान के बराबर में कार को पार्क कर रहे थे।
मुज़फ्फरनगर में मारुति शोरूम पर भाकियू ने दिया धरना, कंपनी पर खराब कार बेचने का आरोप
इसी दौरान हेलमेट लगाए पल्सर बाइक सवार दो बदमाशों ने उनके गले से झपट्टा मारकर चार तोले की सोने की चेन लूट ली और भागने लगे। हरिकिशन ने शोर मचाकर बदमाशों का पीछा किया। बदमाशों ने तमंचे से हरिकिशन पर फायरिंग कर दी। फायरिंग में वह बाल-बाल बचे। शोर सुनकर लोगों ने बदमाशों को घेरने का प्रयास किया।