मेरठ। परतापुर महरौली मार्ग पर ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा लेने पहुंची नगर निगम प्रवर्तन दल की टीम के सुरक्षा गार्डों ने ग्रामीणों के साथ गुंडागर्दी की है। जमीन पर कब्जे का विरोध कर रहे 75 वर्षीय महकार सिंह को सुरक्षा गार्डों ने जबरन गाड़ी में बैठाने का प्रयास किया। इस दौरान एक गार्ड ने महकार सिंह की कई बार गर्दन मरोड़ी और पेट में मुक्का मारा, जिससे बुजुर्ग की तबियत बिगड़ गई। इस पर ग्रामीणों ने निगम अधिकारियों से नाराजगी जताई।
परतापुर बराल गांव निवासी महकार सिंह पुत्र खड़क सिंह महरौली मार्ग पर छह बीघा जमीन पर खेती करते हैं। वहीं नगर निगम के अनुसार जमीन ग्राम समाज की है, जिस पर कब्जा किया हुआ है। जमीन को लेकर महकार सिंह और नगर निगम का लेकर कोर्ट में केस चल रहा है।
सहायक नगर आयुक्त शरदपाल सिंह के नेतृत्व में प्रवर्तन दल की टीम सुरक्षा गार्ड और पुलिस को लेकर श्रेणी चार के अंतर्गत जमीन पर कब्जा लेने पहुंची। महकार सिंह के बेटे प्रमोद और विनोद ने केस कोर्ट में होने की बात कहते हुए विरोध शुरू कर दिया। हंगामा बढ़ा तो सुरक्षा गार्डों ने महकार सिंह, बेटे विनोद और प्रमोद को जबरन गाड़ी में बैठाना शुरू कर दिया। इस दौरान सुरक्षा गार्डों ने बुजुर्ग महकार सिंह की कई बार गर्दन मरोड़ी और उनके पेट में मुक्का मारा। अन्य ग्रामीणों ने सुरक्षा गार्डों की इस हरकत का विरोध किया, जिसके बाद बुजुर्ग को छोड़ दिया गया।