मेरठ। मेरठ में सर्दी का कहर जारी है। गुरुवार को निकली हल्की धूप के बाद आज शुक्रवार को मौसम पूरी तरह से बदला हुआ है। सुबह से मेरठ में कोहरे की धुंध छाई हुई है। वहीं मौसम में बदलाव और ठंड के चलते स्कूलों में अब 22 जनवरी तक अवकाश घोषित किए गए हैं।
अब मेरठ में कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के सभी बोर्ड के स्कूलों में 22 जनवरी तक अवकाश रहेगा। डीएम के आदेश पर सभी स्कूलों में छुटटी होगी। इससे पहले ठंड को देखते हुए मेरठ जिलाधिकारी दीपक मीणा ने 20 जनवरी तक स्कूलों में अवकाश रहने के आदेश दिए थे। लेकिन 21 जनवरी को रविवाार के चलते अवकाश रहेगा जबकि 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा के चलते सभी स्कूल और कालेज बंद रहेंगे।
सर्दी के प्रकोप को देखते हुए बेसिक शिक्षा सचिव के निर्देश पर जिलाधिकारी ने कक्षा 8वीं तक के स्कूलों में अवकाश बढ़ा दिया है। अब ये स्कूल 19 और 20,21 और 22 जनवरी को भी बंद रहेंगे। हालांकि शिक्षकों को स्कूल में जाना अनिवार्य होगा। ये अवकाश सिर्फ छात्रों के लिए किया गया है।
ठंड से राहत नहीं
मेरठ और पश्चिम यूपी के जिलों में आम लोगों को ठंड से राहत नहीं है। जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालात ये हैं कि न्यूनतम और अधिकतम तापमान एक बार फिर से गिर गया है। तापमान में गिरावट से सर्दी फिर से जोर पकड़ने लगी है।