नई दिल्ली। महिलाओं के साथ छेड़छाड़ का मामला आए दिन होता रहता है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक शख्स महिला पत्रकार के साथ छेड़छाड़ करना नजर आ रहा है। जहा पीछे से आए व्यक्ति ने जब रिपोर्टिंग कर रही महिला पत्रकार के पिछले हिस्से को छुआ तो स्टूडियो में बैठे एंकर ने छेड़छाड़ कर रहे शख्स पर कैमरा फोकस करने को कहा। हालांकि युवक ने पत्रकार से माफी मांगी,लेकिन जाते-जाते युवक ने एक बार फिर से हरकत करते हुए महिला रिपोर्टर को छुने की कोशिश की। मामला वायरल होने के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने छेड़छाड़ के आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।
आपको बता दें कि स्पेन की रहने वाली महिला रिपोर्टर ईशा ब्लेडो स्टूडियों से जुड़कर मैड्रिड शहर में हुई लूटपाट की घटना की लाइव रिपोर्टिंग कर रही थी। इसी दौरान पीछे से चलते हुए आए व्यक्ति ने महिला रिपोर्टर को पीछे से टच करते हुए पूछा कि तुम किस चैनल से हो। महिला रिपोर्टर ने जब युवक की बातों को इग्नोर करते हुए अपनी रिपोर्टिंग को जारी रखा तो स्टूडियो में मौजूद एंकर ने रिपोर्टर से पूछा कि क्या उस व्यक्ति ने तुम्हें पीछे से छुआ है। महिला पत्रकार ने जब हां में जवाब दिया तो एंकर ने कहा कि छेड़छाड़ करने वाले युवक के ऊपर कैमरा फोकस करो। जैसे ही युवक पर कैमरा फोकस हुआ तो वह माफी मांगने लगा। युवक जब वहां से जाने लगा तो वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया बल्कि उसने महिला का सिर छूने की कोशिश की। रिपोर्ट के बाद महिला पत्रकार ने कहा कि काम के दौरान इस तरह की हरकत बहुत ही परेशान करने वाली होती है। इस दौरान वो शख्स वहीं पर पत्रकार के साथ बेखौफ मुस्कुराता हुआ नजर आता है। जबकि अपनी इस घिनौनी हरकत के बाद भी वो शर्मिंदा नजर नहीं आता है। हालांकि जब महिला पत्रकार उससे पुछती है तो शख्स इस बात से साफ इंकार कर देता है। महिला पत्रकार के साथ सरेराह सडक पर अंजाम दी गई छेडछाड की घटना यह मामला जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वैसे ही सक्रिय हुई पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।