मेरठ। कांग्रेस द्वारा विधानसभा घेराव में शामिल होने जा रहे जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने मेरठ हापुड़ जिले की सीमा पर रोक लिया। इस बीच सड़क पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। मेरठ की ओर जाने वाले वाहनों की चेकिंग की गई व उनकी एंट्री भी की गई। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि उन्हें लखनऊ जाने से रोका जा रहा है और यह मानव अधिकारों का हनन है।
अमित शाह ने संसद में किया अंबेडकर का अपमान, भड़के खरगे बोले- हमारे लिए वे भगवान से कम नहीं !
कांग्रेस के कार्यवाहक प्रवक्ता हरिकिशन अम्बेडकर ने बताया कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में आज 18 दिसम्बर को होने वाले विधानसभा घेराव में देर शाम जिला अध्यक्ष अवनीश काजला के साथ जा रहे दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मेरठ हापुड़ जिले की सीमा पर गिरफ्तार कर लिया। जिला अध्यक्ष अवनीश काजला की पुलिस से गिरफ्तारी को लेकर तीखी नोंकझोंक भी हुई। कल रात से ही जिला अध्यक्ष अवनीश काजला के शीलकुंज स्थित आवास पर पुलिस ने घेरा बंदी की हुई थी।
मुज़फ्फरनगर में तीर्थ यात्रियों की बस पलटी, महिलाओं समेत आधा दर्जन घायल
किसी तरह वो कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मेरठ से बाहर निकले हापुड़ और मेरठ जिले की सीमा पर उन्हें पुलिस ने साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया। अवनीश काजला ने कहा योगी सरकार पुलिस के दम पर जनता की आवाज को दबा रही है। योगी सरकार जितना प्रताड़ित करेगी कांग्रेस का कार्यकर्ता और मजबूती के साथ जनता की आवाज उठाते रहेंगे। अवनीश काजला के साथ सुमित विकल , अजय चौधरी, अजीम , शहरयाब मुखिया, वाशु काजला, मुस्तजाब चौधरी, आरफीन , हर्ष चौधरी , मोहित चौधरी आदि साथ थे। इससे पहले कल रात मे भी महानगर अध्यक्ष जाहिद अंसारी, बबिता गुर्जर, आदि नेताओं को घर पर ही नजर बंद कर दिया।
इन सबको आज दोपहर बाद रिहा कर दिया गया। शहर विधानसभा से चुनाव लड़े रंजन शर्मा को भी पुलिस ने बिजली बंबा बाईपास पर गिरफ्तार कर लिया। कांग्रेस के कार्यवाहक प्रवक्ता हरिकिशन अम्बेडकर के अनुसार फिर भी जनपद मेरठ से सैकड़ों कार्यकर्ता विभिन्न माध्यम से लखनऊ पहुंच गए है। उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीति के खिलाफ कल कांग्रेस का विधान सभा घेराव ऐतिहासिक होगा। प्रदेश में क़ानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है, किसानों को खाद नहीं मिल रही, पूरे प्रदेश में धर्म के नाम पर समाज को बाटने का काम किया जा रहा है।