Friday, May 9, 2025

मुज़फ्फरनगर में तीर्थ यात्रियों की बस पलटी, महिलाओं समेत आधा दर्जन घायल

खतौली। तीर्थयात्रियों से भरी मिनी बस के अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलटने से चार महिलाओं सहित आधा दर्जन घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।

पूर्व विधायक शाहनवाज राणा एक और मुकदमे में फंसे, नहीं हुई रिहाई, अभी रहना होगा जेल

जानकारी के अनुसार 28 तीर्थयात्रियों को लेकर पानीपत से शुक्रताल जा रहे मिनी बस के चालक सौरभ पुत्र जितेंद्र निवासी पानीपत हरियाणा ने खतौली थाना क्षेत्र के फलावदा रोड स्थित गांव फ़हीमपुर के जंगल में विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर-ट्रॉले से बचने के चक्कर में बस से नियंत्रण खो दिया, जिसके चलते अनियंत्रित मिनी बस सड़क किनारे खाई में जा गिरी।

मुज़फ्फरनगर में गेहूं के खेत में आसमान से गिरे बर्फ के टुकड़े, प्रकृति की अजीब घटना से किसान भयभीत

बस में सवार यात्रियों की चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देकर बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। तीर्थयात्रियों से भरी मिनी बस के पलटने की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन-फानन कोतवाल बृजेश कुमार शर्मा दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया।

बलिया में भाजपा के कार्यालय पर ही चल गया योगी का बुलडोजर, जिला उपाध्यक्ष का दर्द, ‘हमें तो अपनों ने लूटा…’

सरकारी अस्पताल के चिकित्सकों ने मामूली रूप से चोटिल तीर्थयात्रियों को प्राथमिक उपचार देकर छुट्टी देने के पश्चात हादसे में घायल हुए बस चालक सौरभ, श्रीमती रानी पत्नी सुभाष शर्मा, श्रीमती सुरेश रानी पत्नी राजेश, श्रीमती आशा पत्नी अशोक नारंग, सुशील कुमार पुत्र राधेश्याम, श्रीमती कांता देवी पत्नी श्यामलाल, ज्ञान सागर पुत्र जीवन दास निवासी नानकपुरा पानीपत को जिला अस्पताल रैफर कर दिया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय