मीरापुर। दिल्ली-पौड़ी राजमार्ग पर सैनी भट्टे के सामने एक होटल पर खड़े कंटेनर से अज्ञात चोरों ने 150 सिगरेट की पेटी चोरी कर ली, इसकी सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी जितेंद्र सिंह नागर, थाना प्रभारी बबलू कुमार वर्मा मौके पर पहुंचे तथा चोरी की जांच-पड़ताल की।
पूर्व विधायक शाहनवाज राणा एक और मुकदमे में फंसे, नहीं हुई रिहाई, अभी रहना होगा जेल
मीरापुर के दिल्ली पौड़ी राजमार्ग पर बरा गेट से आगे एक होटल पर लुकमान पुत्र खलील निवासी ग्राम कुंडा बसी, गंगोह जिला सहारनपुर, इंडिया करियर प्राइवेट लिमिटेड का एक कंटेनर लेकर सहारनपुर से लखनऊ के लिए चला था। ड्राइवर द्वारा बताया गया कि इस कंटेनर में आईटीसी कंपनी की 834 सिगरेट की पेटियां भरी हुई थीं।
मुज़फ्फरनगर नगर पालिका में एलईडी लाइट लगाने का टेंडर निरस्त, फर्म कर दी गई ब्लैक लिस्टेड
लुकमान ने बताया कि वह सोमवार की शाम 6 बजे मीरापुर के एक वेलकम ढाबे पर रात्रि विश्राम के लिए रुका था। लुकमान ने जब मंगलवार सुबह 5 बजे कंटेनर की तरफ जाकर देखा तो पता चला कि कंटेनर का ताला पीछे से तोड़कर अज्ञात चोरों ने उसमें रखी पेटियां चोरी कर ली हैं, इसकी सूचना उसने तुरंत पुलिस को दी और अपने कंपनी के ब्रांच मैनेजर को घटना की जानकारी दी।
मुज़फ्फरनगर के ग्रामीण इलाकों में घूम रहे है संदिग्ध, डकैती का खुलासा न होने से भयभीत है ग्रामीण
सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी जितेंद्र सिंह नागर, थाना प्रभारी बबलू कुमार वर्मा और कस्बा इंचार्ज वीरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और ट्रक की जांच-पड़ताल की। इसके बाद सतपाल, ब्रांच मैनेजर इंडिया करियर कंपनी भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि इस ट्रक में 834 आईटीसी कंपनी की पेटियां लदी हुई थीं, जिन्हें लेकर ट्रक सहारनपुर से बिजनौर जा रहा था। रात्रि में अज्ञात चोरों ने ट्रक से 150 पेटियां चोरी कर लीं। कंपनी के अधिकारियों को घटना की सूचना दे दी गई है और उनके मौके पर पहुंचने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मुज़फ्फरनगर में गेहूं के खेत में आसमान से गिरे बर्फ के टुकड़े, प्रकृति की अजीब घटना से किसान भयभीत
हाईवे पर खड़े ट्रक में हुई इस चोरी की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। होटल मालिकों का कहना है कि उन्होंने यह होटल दो दिन पहले ही खरीदा है और वे अभी सामान शिफ्ट कर रहे हैं। ड्राइवर लुकमान उनके रिश्तेदार हैं, जिस कारण वह होटल में रुक गया था।
सऊदी अरब में क्रिकेट खेलते समय हो गयी थी मौत, 26 दिन बाद शव पहुंचा गांव
थाना प्रभारी बबलू सिंह वर्मा ने बताया कि इस मामले में ड्राइवर लुकमान की ओर से तहरीर दी गई है। पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है। जांच के बाद जो तथ्य प्रकाश में आएंगे उसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा।