मेरठ। व्हाट्सएप पर तीन तलाक का नोटिस भेजने वाले पति के खिलाफ लिसाड़ीगेट पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। एसएसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
लिसाड़ीगेट के ऊंचापीर किदवई नगर निवासी युवती की शादी 29 मई 2020 को गंज कोठी गेट हापुड़ निवासी साउल के साथ हुई थी। साउल का ट्रांसपोर्ट का काम है। आरोप है कि शादी के बाद ससुराल पक्ष युवती को परेशान करने लगा। युवती मायके आ गई। दोनों पक्षों में बातचीत के बाद युवती ससुराल आ गई। कुछ दिनों बाद युवती को फिर परेशान किया जाने लगा और युवती मायके आकर रहने लगी।
दो नवंबर को युवती ने अपना मोबाइल खोला तो अंजान नंबर से आए मेसेज को पढ़कर दंग रह गई। यह मेसेज पीडीएफ के रूप में भेजा गया, जो तीन तलाक के नोटिस के रूप में था। युवती ने परिजनों को नोटिस दिखाया और फिर थाने आ गए।
आरोप है कि लिसाड़ीगेट पुलिस ने सुनवाई नहीं की। चार नवंबर को युवती अपने अधिवक्ता के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंची। पक्ष जानने के बाद एसएसपी ने केस दर्ज करने के आदेश दिए थे। इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह ने बताया कि इस मामले में अब केस दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता के 161 के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। जल्द ही कोर्ट के समक्ष भी बयान दर्ज कराए जाएंगे। आरोपी पति की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।