मेरठ। थाना सिविल लाइन क्षेत्र के सुभाष नगर कालोनी में अधिवक्ता राजकुमार जौहरी 46 वर्ष ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी है। सिविल लाइन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है। पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। आत्महत्या करने की वजह गृह क्लेश बताई जा रही है।
मुजफ्फरनगर में चाट बाजार विवाद का हुआ समाधान, अब साईं मंदिर के सामने रेलवे रोड पर लगेगा चाट बाजार
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि सुभाष नगर में एडवोकेट राजकुमार जौहरी लंबे समय से अपने परिवार के साथ रह रहे थे। दो दिन से वह तनाव में चल रहे थे। देर रात उन्होंने जहरीला पदार्थ खा लिया। इसके बाद लोकप्रिय अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहरीला पदार्थ पीने से मौत की पुष्टि हुई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।