Saturday, February 22, 2025

मुज़फ्फरनगर नगर पालिका में एलईडी लाइट लगाने का टेंडर निरस्त, फर्म कर दी गई ब्लैक लिस्टेड

मुजफ्फरनगर। नगर पालिका क्षेत्र में करीब 1.12 करोड़ की तीन हजार एलईडी लाइट लगाने को आपूर्ति के लिए आमंत्रित की गई निविदा को चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने निरस्त कर दिया है। उन्होंंने निविदा प्रस्तुत करने वाली फर्म को भी ब्लैक लिस्टेड करने का आदेश जारी किया है।

पूर्व विधायक शाहनवाज राणा एक और मुकदमे में फंसे, नहीं हुई रिहाई, अभी रहना होगा जेल

जांच में लाइट का सेंपल फेल पर होने पर यह कार्यवाही की गई है। चेयरपर्सन ने तत्कालीन मार्ग प्रकाश प्रभारी के विरुद्ध भी कार्रवाई के लिए ईओ को लिखा है। नगरपालिका क्षेत्र में तीन हजार एलईडी लाइट लगाने के लिए निविदा आमंत्रित की गई थी। जिसके सापेक्ष मैसर्स एसएस एंटरप्राइजेज की ओर से करीब 1.12 करोड़ रुपये में तीन हजार एलईडी लाइटों की आपूर्ति के लिए निविदा डाली थी।

मुज़फ्फरनगर के ग्रामीण इलाकों में घूम रहे है संदिग्ध, डकैती का खुलासा न होने से भयभीत है ग्रामीण

जिस पर सभासद देवेश कौशिक ने आपत्ति जताते हुए कंपनी की ओर से उपलब्ध कराई जा रही एलईडी लाइटों की गुणवत्ता पर सवाल खड़ा किया था। पालिका ने 45 वाट एलईडी लाइटो की आपूर्ति के लिए फर्म की ओर से दिये गए सेंपल के 130 ल्यूमिनर पर वाट एवं गुणवत्ता की जांच लोक निर्माण विभाग लखनऊ से करायी।

सऊदी अरब में क्रिकेट खेलते समय हो गयी थी मौत, 26 दिन बाद शव पहुंचा गांव

लोक निर्माण विभाग की ओर से दी गई जांच आख्या में आपूर्ति के लिए दिये गए सेंपल की गुणवत्ता मानक अनुसार नहीं पाई गई, जिस पर पालिका चेयरपर्सन ने फर्म को ब्लैक लिस्टेड करते हुए निविदा निरस्त कर दी। उन्होंने पुन नियमानुसार निविदा आमंत्रित किये जाने के लिए मार्ग प्रकाश विभाग को निर्देशित किया।

बलिया में भाजपा के कार्यालय पर ही चल गया योगी का बुलडोजर, जिला उपाध्यक्ष का दर्द, ‘हमें तो अपनों ने लूटा…’

चेयरपर्सन ने संबद्ध किये गए अवर अभियंता जल धर्मवीर सिंह को भी मार्ग प्रकाश प्रभारी पद के दायित्व से मुक्त कर दिया। उन्होंने तत्कालीन मार्ग प्रकाश प्रभारी गोपीचंद वर्मा के विरुद्ध भी नियमानुसार कार्यवाही करने के लिए अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय