शामली। राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, शामली के तत्वाधान में एक प्रचार वाहन रैली का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत जनपद न्यायाधीश श्री विकास कुमार-I द्वारा न्यायालय परिसर से प्रचार वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर की गई। यह प्रचार वाहन जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन की जानकारी प्रसारित करेंगे।
मुज़फ्फरनगर के रोहाना में किसान से लूट में शामिल 2 बदमाश गिरफ्तार, लूट के रुपये भी बरामद
इस अवसर पर सुरेश चन्द, जनपद न्यायाधीश परिवार न्यायालय, शामली, अवधेश पाण्डेय, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश /नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत, श्रीमती प्रतिभा, प्रभारी सचिव/मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, एवं अन्य न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहे। साथ ही, बार एसोसिएशन, कैराना के अध्यक्ष श्री राम कुमार वरिष्ठ और महासचिव श्री राजकुमार चौहान सहित अन्य विद्वान अधिवक्ता भी इस आयोजन में शामिल हुए।
मुज़फ्फरनगर में मैग्मा इंडस्ट्री में लगी आग, एक ही दिन में 6 जगह आग ने दिखाया अपना रौद्र रूप
यह प्रचार रैली 10 मई 2025 को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।