Thursday, November 28, 2024

खतौली में एसडीएम के बुलडोजर चलाने के आदेश को कस्बेवासी मान रहे जुमला, भाजपाई नहीं बनने दे रहे सड़क !

खतौली। नगर पालिका परिषद खतौली के कार्यवाहक अधिशासी अधिकारी एसडीएम बुढ़ाना राजकुमार के अशोका मार्किट की एक बीस मीटर लंबी गली का अतिक्रमण हटवाने में अक्षम साबित रहने के चलते उनके द्वारा पूरे कस्बे का अतिक्रमण बुलडोजर चलवाकर हटवाने की चेतावनी देने को कस्बेवासी केवल एक जुमला मान रहे हैं।

इजरायल-हिजबुल्लाह के बीच युद्धविराम का ऐलान, किन शर्तों ने रोका संघर्ष, क्या लौटेगी शांति?

कस्बे की अशोका मार्किट स्थित एक बीस मीटर सड़क का पुनर्निर्माण कार्य सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं की आपसी खींचतान के चलते बीते कई माह से अधर में लटका पड़ा है। छोटी सी सड़क का पुनर्निर्माण होने में सत्तारूढ़ पार्टी से जुड़े कुछ व्यापारियों द्वारा किया गया अतिक्रमण रोड़ा बना हुआ है। सत्तारूढ़ पार्टी से जुड़े गिनती के व्यापारियों की हठधर्मिता के आगे नगर पालिका परिषद प्रशासन बौना साबित हो रहा है।

संभल हिंसा : पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जारी किए 45 उपद्रवियों के पोस्टर

कार्यवाहक अधिशासी अधिकारी एसडीएम बुढ़ाना राजकुमार द्वारा चार बार निरीक्षण करके चेतावनी देने का कोई असर अतिक्रमणकारी व्यापारियों पर नहीं पड़ रहा है। जिसके चलते सड़क का पुनर्निर्माण अधर में लटका हुआ है। सड़क का निर्माण ना होने से राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

राहुल गांधी का गौतम अडाणी पर बेबुनियाद आरोप, सत्ता के लिए कुछ भी कर सकते हैं

अशोका मार्किट की एक छोटी सी सड़क के निर्माण में आड़े आ रहे अतिक्रमण को हटवाने में अक्षम साबित हो रहे कार्यवाहक अधिशासी अधिकारी एसडीएम बुढ़ाना राजकुमार द्वारा मंगलवार को कस्बे में चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान दुबारा अतिक्रमण पाए जाने की स्थिति में बुलडोजर चलवाने की चेतावनी देने को व्यापारियों के साथ ही कस्बेवासियों द्वारा हल्के में लिया जा रहा है।

नोएडा में लेखपाल व इंजीनियरों के घरों में हुई बड़ी चोरी, शोरूम से कपड़ा और नकदी

उल्लेखनीय है कि मौहल्ला  दुर्गापुरी और शिवपुरी को कस्बे से जोडऩे वाली अशोका मार्किट की एक बीस मीटर सड़क के पुनर्निर्माण का प्रस्ताव वार्ड सभासद विकास कौशिक ने बोर्ड बैठक में पास कराया था। पालिका ठेकदार द्वारा पुनर्निर्माण कार्य के अंतर्गत सड़क को उखाड़ कर दोनों साइड की नाली निर्माण के लिए व्यापारियों से अपने पक्के स्लैब और पेड़ी तोडऩे को कहना ज़हर हो गया है।

सत्तारूढ़ पार्टी से जुड़े होने की हनक दिखाते हुए व्यापारियों ने अपना अतिक्रमण हटाने से साफ इंकार करके सड़क को ज्यों का त्यों बनाएं जाने का दबाव ठेकेदार पर बनाया हुआ है। बताया गया कि इस प्रकरण में सत्तारूढ़ पार्टी से जुड़े कुछ भाजपाई दो खेमों में बंटे हुए हैं।

यूपी के इस व‍िभाग में आउटसोर्स कर्मचार‍ियों को हर महीने मिलेंगे 10,712 रुपये

एक खेमा अतिक्रमण हटवाकर सड़क बनाए जाने की वकालत कर रहा है। जबकि दूसरा खेमा अतिक्रमण हटाए बिना सड़क निर्माण होने की वकालत कर रहा है। कुल मिलाकर सत्ताधारी पार्टी के कुछ नेताओं के बीच इस प्रकरण को लेकर हाई प्रोफाइल ड्रामा चल रहा है। जिसका खामियाजा नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है। कस्बेवासियों ने अशोका मार्किट की कई माह से क्षतिग्रस्त पड़ी सड़क का पुनर्निर्माण शीघ्रता से कराए जाने की मांग जिलाधिकारी उमेश मिश्रा से की है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय