नोएडा। चोरों ने दो थाना क्षेत्रों में रहने वाले लेखपाल व इंजीनियरों के घरों से जेवरात, नकदी, लैपटॉप, मोबाइल फोन आदि चोरी कर फरार हो गए है। पीड़ितों की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार थाना फेस-तीन में इंजीनियर अभिषेक गुप्ता पुत्र नंदलाल गुप्ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अतर होम्स पीजी एंड गेस्ट हाउस सेक्टर-66 मामूरा में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार रात को वह अपने मित्र शुभम के घर पर सोने चले गए थे।
आजमगढ़ में एक अरब 90 करोड की साइबर ठगी का खुलासा, बैंक खातों में 2 करोड़ हुए जब्त
जब वह सुबह पीजी में लौटकर आए तो उन्होंने देखा कि उनकी पीजी का दरवाजा खुला है। अज्ञात चोरों ने वहां रखा हुआ बैग चोरी कर लिया है। पीड़ित के अनुसार बैग में लैपटॉप, मोबाइल फोन, 5 हजार रुपए नकद और अन्य सामान रखा हुआ था। इसी थाने में इंजीनियर राकेश कुमार पुत्र विजयपाल सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सेक्टर-70 स्थित एक अपार्टमेंट में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार अज्ञात चोरों ने उनके कमरे से दो लैपटॉप, एक हजार रुपए नकद और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया है।
मुजफ्फरनगर में शादी समारोह के दौरान दुल्हन पर हमले में आरोपी गिरफ्तार, बारात बिना दुल्हन वापस लौटी !
थाना सूरजपुर में लेखपाल पुष्पेंद्र सिंह पुत्र गुलाब सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह दादरी तहसील में लेखपाल के पद पर कार्यरत है। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की है कि लखनावली स्थित उनके घर की दो अलमारी में सोने-चांदी के आभूषण रखे हुए थे। अज्ञात चोरों ने उनके घर से आभूषण चोरी कर लिया है।
यूपी की बिजली निजी हाथों में देने की तैयारी, भाकियू करेगी विरोध- राकेश टिकैत
पीड़ित के अनुसार उनके घर से चोरों ने एक सोने का हार, 8 सोने के कंगन, एक सोने की नथ, दो सोने के ओम, एक हीरे की अंगूठी, दो जोड़ी सोने की झुमकी, दो सोने के मंगलसूत्र, तीन सोने की चेन, 9 सोने की अंगूठी, एक सोने की हसली, सोने के 3 लॉकेट तथा चांदी के हाथ फूल, चार तगड़ी, चांदी की चप्पल, 11 जोड़ी पायल, 50 हजार रुपए नकद आदि चोरी कर लिया है। इसके अलावा थाना सेक्टर-58 क्षेत्र के सेक्टर-61 स्थिति एक शोरूम से अज्ञात बदमाशों ने कपड़े और करीब 15 हजार रुपए नकद चोरी कर लिया। दुकानदार ने अपने दुकान पर काम करने वाली एक लड़की और तीन अज्ञात लोगों पर चोरी का शक जाहिर करते हुए घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है।