शामली। जिलाधिकारी शामली अरविन्द कुमार चौहान ने आज अपने निरीक्षण के दौरान विकासखंड शामली के अंतर्गत आने वाले उच्च प्राथमिक विद्यालय आदमपुर व कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुड़ाना का निरीक्षण किया और संबंधित को व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
यूपी की बिजली निजी हाथों में देने की तैयारी, भाकियू करेगी विरोध- राकेश टिकैत
निरीक्षण में जिलाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम उच्च प्राथमिक विद्यालय आदमपुर का निरीक्षण करते हुए वहां पर कक्षा 6 ओर कक्षा 7 का निरीक्षण किया जिसमें छात्रों की शैक्षिक गुणवत्ता सही नहीं पाई गई। निरीक्षण में जिलाधिकारी ने कक्षा 06 में कुछ बच्चों का होमवर्क चेक किया जिसमें एक बच्चे की कॉपी में प्रोफेसर, प्रेरणा,ब्रिगेडियर शब्द त्रुटि पूर्ण हो रहा था जिसको टीचर द्वारा सही काटा गया था जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित टीचर को बच्चों की कॉपी ध्यान पूर्वक चेक करने के निर्देश दिए।
आजमगढ़ में एक अरब 90 करोड की साइबर ठगी का खुलासा, बैंक खातों में 2 करोड़ हुए जब्त
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा कक्षा 06 में पढ रहे बच्चों से उनकी आयु जानी गई तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि बच्चों की आयु के अनुसार कक्षाओं में एडमिशन निर्धारण किया जाये।निरीक्षण के समय जिलाधिकारी ने बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार करने और प्रतिदिन ड्रेस में आने के लिए संबंधित को निर्देशित किया। इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुड़ाना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय जिलाधिकारी ने विद्यालय प्रांगण में साफ- सफाई के निर्देश तथा वाटर कूलर में सफाई नहीं मिली मौके पर प्रधानाचार्य द्वारा अवगत कराया गया कि वाटर कूलर खराब हो रखा है जिसके लिए ग्राम प्रधान को कहा गया है जिलाधिकारी ने तत्काल वाटर कूलर को ठीक कराने के संबंध में ग्राम प्रधान के साथ-साथ डीपीआरओ को भी निर्देशित किया।
मुजफ्फरनगर में शादी समारोह के दौरान दुल्हन पर हमले में आरोपी गिरफ्तार, बारात बिना दुल्हन वापस लौटी !
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को विद्यालय प्रांगण में अवस्थित प्रेयर स्टेज टूटी हालत में मिली जिसका सौंदर्यीकरण कराने हेतु निर्देशित किया। इसके बाद जिलाधिकारी ने कक्षा 08 का निरीक्षण कर बच्चों से इंग्लिश के वर्ड पढ़वाकर देखा गया तो बच्चों द्वारा जवाब नहीं दिया गया जिसके लिए संबंधित टीचर को बच्चों के लिए इंग्लिश विषय में सुधार के निर्देश दिए। इसके बाद जिलाधिकारी ने कक्षा 06 का निरीक्षण कर बच्चों से लघुत्तम समापवर्तक/महत्तम समापवर्तक से संबंधित सवालों को स्वयं के द्वारा बच्चों से हल कराया गया। निरीक्षण के समय जिलाधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक श्री राम सेवक गौतम, बेसिक शिक्षा अधिकारी लता राठोर,आदि मौजूद रहें।