मेरठ। आज आयुक्त सभागार में आयुक्त सेल्वा कुमारी जे0 की अध्यक्षता में मेरठ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लि0 की निदेशक मंडल की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आयुक्त द्वारा यूपीएसआरटीसी के राजस्व को बढ़ाने के लिए बसों पर विज्ञापन हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने कहा कि शैक्षिक संस्थाओ के सहयोग से छात्रों की एमएसटी बनवाये जाने हेतु अभियान चलाया जाये। नगर में बस स्टॉप को बेहतर बनाये जाने के निर्देश दिए गए। बैठक में संबंधित अधिकारी द्वारा शेष चार्जिंग स्टेशन तथा डिपो के लिए भूमि उपलब्ध कराने की मांग की गई। इसके अतिरिक्त सिटी बसों के नगरीय क्षेत्रों में परिचालन तथा सीएनजी बसों के अनुबंध विस्तारित करने के संबंध में चर्चा करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर जिलाधिकारी दीपक मीणा, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, उपाध्यक्ष एमडीए अभिषेक पाण्डेय, एसडीएम सरधना पंकज प्रकाश राठौर, निदेशक/संभागीय परिवहन अधिकारी हिमेश तिवारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी व मेरठ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लि0 के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।