Thursday, April 24, 2025

मुज़फ्फरनगर के भोकरहेड़ी में किरयाना दुकान में घुसकर चोरों ने उड़ाई लाखों की रकम

मोरना। क्षेत्र के कस्बा भोकरहेड़ी बाजार में आधी रात को सुनियोजित तरीके से चोरो ने किरयाना व्यापारी के मकान की छत के रास्ते घुसकर दुकान में घुसकर तीन लाख की नकदी व लाखों के ज़ेवरात को चोरी कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी की व डॉग स्कवायड की सहायता से गहनता के साथ जांच शुरू कर दी है।

इजरायल-हिजबुल्लाह के बीच युद्धविराम का ऐलान, किन शर्तों ने रोका संघर्ष, क्या लौटेगी शांति?

व्यापारी की दुकान में हुई चोरी की घटना से व्यापारियों में दहशत व्याप्त हो गई है। पीडि़त ने अज्ञात चोरो के खिलाफ तहरीर देकर घटना के खुलासे की मांग की है।

[irp cats=”24”]

मुज़फ्फरनगर में 12 साल की बालिका को गन्ने के खेत में खींचा, दुष्कर्म की घटना को दिया अंजाम

भोपा थाना क्षेत्र के कस्बा भोकरहेड़ी स्थित बाजार में प्रसिद्ध किरयाना व्यापारी लाला संजय कुमार गर्ग की दुकान में चोरी की घटना से हड़कंप मच गया है। पीडि़त संजय कुमार ने जानकारी देकर बताया कि मंगलवार बुधवार की मध्य रात्रि परिवार के सदस्य सोये हुए थे कि घर की महिला अनायास ही जागी और देखा कि घर के आँगन का जाल खुला हुआ है।

मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक सिंह ने दो थाना प्रभारी बदले, भोपा व भौराकला में नए थानाध्यक्ष नियुक्त

जाल को खुला देख महिला ने परिवार को जगाया। परिवार जनो ने पाया कि चोरों ने मकान के नीचे स्थित किरयाना की दुकान में घुसकर गल्ले में रखी तीन लाख रूपये की नकदी व चांदी के लाखों के आभूषण को चोरी कर लिया। संजय कुमार ने बताया कि चोर बराबर के मकान से घर में घुसे थे, चोर स्ट्रीट लाइट के पोल के द्वारा पड़ौसी व्यापारी की छत पर गये और साथ में लेकर आये एक लकड़ी की सीढी के द्वारा उसके मकान की छत पर आये और चतुराई से जीने का लोक खोल लिया व रबर के पाईप को जाल में डालकर उसके द्वारा मकान में घुस गये तथा नीचे स्थित किरयाना की दुकान में जाकर गल्ले में रखी तीन लाख की नकदी व वहां रखे चांदी के आभूषण को चुरा ले गये।

खतौली में एसडीएम के बुलडोजर चलाने के आदेश को कस्बेवासी मान रहे जुमला, भाजपाई नहीं बनने दे रहे सड़क !

चोर घटना में प्रयुक्त सीढी को वहीं छोड़ गये है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आस पास लगे सी सी टी वी कैमरो की फुटेज खंगालते हुए घटना की जांच शुरू कर दी है। मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी डॉ. रवि शंकर मिश्रा ने पुलिस टीम के संग डॉग स्कवायड की सहायता से छानबीन की व पीडि़त को शीघ्र घटना के खुलासे का आश्वासन दिया।

सीओ रवि शंकर मिश्रा ने बताया कि व्यापारी के गल्ले से नकदी के चोरी हो जाने का मामला संज्ञान में आया है।  अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शीघ्र घटना का अनावरण किया जायेगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय