गाजियाबाद। विजय नगर थानाक्षेत्र में युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर जाकर छानबीन की। बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने विभिन्न बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है। एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी के मुताबिक जिला सरकारी अस्पताल से पुलिस को जानकारी मिली कि हैप्पी (21) निवासी कैलाश नगर की मौत हो गई है। हैप्पी को बेहोशी की हालत में सरकारी अस्पताल में लाया गया था।
सूचना पर पुलिस ने अस्पताल जाकर हैप्पी के परिजनों से पूछताछ की। पता चला कि कुछ समय पहले हादसे में युवक का पैर कट गया था। इसके बाद से वह तनाव में चल रहा था। पुलिस का कहना है कि हैप्पी अक्सर परिजनों से मरने की बात कहता था। घर में उसने जहरीला पदार्थ खा लिया।
मुज़फ़्फ़रनगर में सिंचाई विभाग के डाक बंगले में बनाये जा रहे थे तमंचे, चाचा-भतीजा गिरफ्तार
हालत बिगडऩे पर उसे आनन-फानन में सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। एसीपी का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का सही कारण सामने आ सकेगा।