मुज़फ़्फ़रनगर। जनपद में थाना भोपा पुलिस और एसओजी की टीम को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने नगला बुजुर्ग के जंगलों में गंगनहर के किनारे स्थित खंडहर में तब्दील हो गए सिंचाई विभाग के डाक बंगले में चल रही अवैध शस्त्र निर्माण की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है।
सुम्बुल राणा पर मुकदमे के बाद कादिर राणा का BJP सरकार के मंत्रियों पर बड़ा आरोप
छापेमारी के दौरान पुलिस ने दो अभियुक्तों, अकरम और इसरार को मौके से गिरफ्तार किया है। ये दोनों नया गांव, थाना भोपा के निवासी हैं और रिश्ते में चाचा – भतीजा लगते है। मौके से भारी मात्रा में अधबने शस्त्र और शस्त्र निर्माण के उपकरण बरामद हुए हैं। जबकि इनके तीन साथी – इरशाद, असलम और अली नवाज उर्फ अलिया मौके से फरार होने में सफल रहे। पुलिस इन फरार आरोपियों की तलाश कर रही है और मामले की जांच जारी है।
एसडीएम की गाड़ी के बोनट पर ठुमके लगा रहे थे युवक-युवती, बजता रहा हूटर, वीडियो हुआ वायरल
एसपी ने बताया कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए इनाम घोषित किया जाएगा। आरोपियों से जब सवाल किया तो उन्होंने कहा कि इन तमंचों को मीरापुर उपचुनाव में खूनखराबा करने के लिए नहीं बनाया गया था। गिरफ्तार आरोपियों का चालान कर दिया गया है। फरार आरोपियों की तलाश के लिए दो टीम बनाई हैं।
मैं भाजपा से कभी अलग नहीं हो सकती, मेरे पिता की मौत का न हो राजनीतिकरण : पूनम महाजन